Site icon The News15

मदद फाउडेशन की ओर से कुल्टी स्टेशन रोड में लगाया जल सेवा केंद्र

आशीष मिश्रा

रविशंकर चौबे ,कुल्टी,कुल्टी मदद फाउडेशन की ओर से हिट वेव और भीषण गर्मी को देखते हुए राहगीरों और आने जाने वालो को लेकर जल सेवा केंद्र का शुभारंभ किया गया , जल सेवा केंद्र का उदघाटन कुल्टी के विशिष्ट समाज सेवी डा ममता मिश्रा के अलावा परमेश्वर महतो, विजय सिंह , रामानंद कुमार , प्रसुन सरकार सहित युवा समाज सेवी सुभाष चौधरी ने फीता काटकर किया । इस अवसर पर कुल्टी मदद फाउंडेशन के सदस्य रवि शंकर चौबे, किरण प्रसाद , रजनी माधोगड़िया, रिंकू चौबे , सहित महिला प्रशिक्षण केंद्र की शिक्षिका एवम छात्राओ के अलावा कन्या गुरुकुल की बालिका मौजूद थी ।
कुल्टी मदद फाउंडेशन के संस्थापक रवि चौबे ने बताया कि कुल्टी स्टेशन मोड़ स्थित कुल्टी मदद फाउंडेशन कार्यालय के समीप विगत 14 वर्षो से नियमित रूप से जल सेवा केंद्र अप्रैल से जून तक चलाया जाता है ।
जहा प्रति दिन मटका का शीतल जल ,चना के साथ गुड़ एवम बताशा की सेवा लोगो को दी जाती है ।
कुल्टी स्टेशन मोड़ में ट्रेन से उतरने वाले सैकड़ों रेलयात्री, स्टेशन मोड़ के आसपास से गुजरने वाले सैकड़ों राहगीरों को इसका लाभ प्राप्त होता है ।

Exit mobile version