LuLu Mall Lucknow : लुलु मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एफआईआई दर्ज

LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

LuLu Mall Lucknow : वायरल हो रही वीडियो पर लिया गया संज्ञान

LuLu Mall Lucknow : लखनऊ स्थित लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो वायरल होने और उस पर कुछ लोगों के आपत्ति जताने के बाद नमाज पढ़ने वालों पर मामला दर्ज कर लिया है। दरअसल रविवार 10 जुलाई को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित इस मॉल का उद्घाटन Chief Minister Yogi Adityanath ने किया था। योगी आदित्यनाथ के इस मॉल के उद्घाटन करने के बाद यह मॉल चर्चा में तो था ही वीडियोे वायरल होने पर यह हाईलाइट हो गया।

LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

Also Read : क्या सिन्धु शब्द से हुई है हिन्दू शब्द की उत्पत्ति ?

Recited Namaz : वीडियो में नमाज पढ़ते दिखाई दे रहे लोगों पर सुशांत गोल्फ सिटी में कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दरअसल लुलु मॉल में नमाज पढ़ने की घटना को लेकर स्वामी चक्रपाणि का बयान आया है, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि लुलु मॉल जेहाद हो रहा है।  चक्रपाणि महाराज ने कहा कि मैंने भी सुना है कि लखनऊ में लुलु मॉल खुला है। Recited Namaz, यह मॉल जिहादी हो रहा है। इसका नाम भी कितना घटिया रखा है लुलु मॉल। उन्होंने कहा कि ये जरूर कोई बड़ी साजिश रची जा रही है।

 यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है

Ruckus on Namaz

चक्रपाणि महाराज ने कहा कि उस मॉल के 80 फीसदी कर्मचारी मुस्लिम ही रखे गये हैं और 20 फीसदी लड़कियों को रखा है। वह भी सिर्फ हिन्दू लड़कियों को रखा गया है ? ये सब क्या हैं ? वहां पर नमाज पढ़वाई जा रही है। उसमें कोई हनुमान मंदिर है ? शिव जी का मंदिर है ? उसमें कोई हिन्दू जाएगा तो क्या सिर्फ पैसे ही देने ही जाएगा ? ऐसी Jihadi Mindset वालों का बहिष्कार करना चाहिए।

LuLu Mall Lucknow, Chief Minister Yogi Adityanath, Recited Namaz, Uttar Pradesh Politics

यह Uttar Pradesh Politics ही है कि लुलु मॉल में नमाज पढ़ने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद मॉल के जनसंपर्क अधिकारी सिब्तैन हुसैन ने गुरुवार की शाम को सुशांत गोल्फ सिटी थाने में Register FIR कराई है। इसमें आरोप लगाया गया है कि मॉल परिसर में बिना इजाजत के कुछ लोगों ने नमाज पढ़ी। जब सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की जांच कराई गई तो वो लुलु मॉल का वीडियो ही निकला था। Ruckus on Namaz – मॉल के अधिकारी ने बताया कि मॉल का कोई कर्मचारी नमाज पढ़ने वाले वीडियो में शामिल नहीं है, जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई।

वहीं सोशल मीडिया पर शुक्रवार को LuLu Mall Lucknow  का एक और वीडियो वायरल हो गया, जिसमें दो लोग लुलु मॉल में नामज पढ़ते दिखाई दिये। इसके बाद मॉल में नमाज पढ़ने की वीडियो का विरोध करते हुए हिन्दू महासभा के शिशिर चतुर्वेदी ने बताया कि लुलु मॉल में नमाज पढ़े जाने को लेकर हमने विरोध किया था, जिस प्रकार से वहां सामूहिक रूप से नमाज पढ़ी गई थी। कल मैंने प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। दूसरी ओर लुलु मॉल के प्रशंसकों दरा मॉल में नमाज पढ़ने वालों पर एक एफआईआर दर्ज कराई है। इस प्रार्थना पत्र के बावजूद कल भी वहां दो लोगों ने नमाज पढ़ी जो कि उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों का सरासगर उल्लंघन है मैं लखनऊ जिला प्रशासन से निवेदन करता हूं कि मेरे प्रार्थना पत्र पर कार्रवाई करे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *