The News15

कर्मठ कार्यकर्ताओं की तपस्या से निकाय चुनाव में खिलेगा कमल : योगेंद्र राणा

Spread the love

असंध नगरपालिका से सुनीता अरडाना ने किया नामांकन पत्र दाखिल

करनाल, (विसु)। असंध शहर से नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी श्रीमती सुनीता अरडान ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।नामांकन यात्रा से पूर्व हवन यज्ञ कर प्रभु से प्रार्थना करी कि भाजपा के सभी उम्मीदवारों को प्रचंड बहुमत के साथ विजयी हो ।
इस मौके पर असंध विधायक योगेन्द्र राणा ने उन्हें जीत का आशीर्वाद देते हुए कहा कि
मुझे पूर्ण विश्वास है कि भाजपा परिवार के हमारे कर्मठ कार्यकर्ताओं की तपस्या से निकाय चुनावों में भी मजबूती से कमल खिलने जा रहा है।
विधायक योगेन्द्र राणा ने कहा कि भाजपा की कल्याणकारी नीतियों के कारण प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है और पूरे प्रदेश में भाजपा की लहर चल रही है और इन निकाय चुनावों में भाजपा के सभी प्रत्याशियों की जीत मिलेगी।
नामांकन यात्रा में लोगों में भारी उत्साह देखने को मिला और सभी कार्यकर्ताओं ने इसमें बढ़-चढ़कर भाग लिया।
इस दौरान प्रो० वीरेंद्र सिंह चौहान, अमरनाथ सौदा, जिला उपाध्यक्ष संजय राणा, असंध मंडल अध्यक्ष हिमांशु छाबड़ा, जुंडला मंडल अध्यक्ष सुलिंदर कादियान, बल्ला मंडल अध्यक्ष जय भगवान जांगड़ा, जलमाना मंडल अध्यक्ष विजय राणा, पूर्व मंडल अध्यक्ष नरेंद्र नरवाल, अमित राणा, राम अवतार जिंदल, हरबीर, सज्जन अत्री, भाजपा वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदीप टाटा, सुरेश जलमाना, सहित भाजपा के सभी ज्येष्ठ और श्रेष्ठ कार्यकर्ता मौजूद रहे।