The News15

शिवकाली मंदिर की दान पेटी तोड़ कर पैसे लूट

Spread the love
FacebookTwitterLinkedinPinterestRedditWhatsappInstagram

 अनूप जोशी

अंडाल- अंडाल थाना क्षेत्र के मदनपुर इलाके में मंगलवार की रात बदमाशों ने शिवकाली मंदिर की दान पेटी तोड़ कर पैसे लूट लिये। आरोप है कि उपद्रवियों ने पुलिस द्वारा मंदिर में लगाए गए सीसीटीवी को भी तोड़ दिया और डीवीआर मशीन लेकर भाग गए। बुधवार की सुबह इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई।
निवासियों की शिकायत है कि क्षेत्र में ईसीएल द्वारा छोड़े गए रेत बंकरों और रोपवे से लोहे और तांबे के हिस्सों की लगातार चोरी हो रही है। मदनपुर ग्राम पंचायत प्रधान पार्थ देवासी ने उपद्रवियों के बढ़ते उत्पात के चलते पुलिस में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। स्थानीय निवासियों को डर है कि मंदिर के बाद अब बदमाश उनके घरों में भी चोरी कर सकते हैं। मंदिर में सीसीटीवी तोड़कर दान पेटी की चोरी से इलाके में दहशत का माहौल है और निवासी पुलिस प्रशासन से नाराज हैं। उन्होंने पुलिस प्रशासन से हिंसा रोकने की गुहार लगाई है।