The News15

Longest Covid Case : दुनिया का सबसे लंबा कोविड संक्रमित मरीज

Longest Covid Case : दुनिया का सबसे लंबा कोरोना केस

Spread the love

Longest Covid Case :  दुनिया में कोरोना से जंग अभी भी जारी है। भारत में चौथी लहर का साया छा चुका है। रोजाना ही कोरोना (covid 19) के मामले भारत में बढ़ रहे हैं। जिससे केंद्र और राज्य सरकारों की चिंता बढ़ गई है। लेकिन क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे लंबा कोरोना केस (Longest Covid Case) कौन सा है और कहां का है। तो हम इस वीडियो में आपको वही बताएंगे।

तो चलिए अब हम आपको दुनिया के सबसे लंबे कोरोना (Longest Covid Case) केस के बारे में बताएंगे, लेकिन उससे पहले एक नजर भारत के कोरोना (covid 19) पर भी डाल लेते हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार भारत में अब तक कुल 3 करोड़ 42 लाख से ज्यादा कोरोना केस कंफर्म हुए हैं। साथ ही वैक्सीनेशन के बारे में बात करें तो भारत की कुल आबादी  के हिसाब से अब तक 61.3 फीसदी लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लग चुकी हैं।

अब बत करते हैं दुनिया में सबसे दुर्लभ कोविड (covid 19) केस के बारे में, हाल ही में ब्रिटेन प्रशासन की ओर से एक जानकारी जारी की गई है। जोकि बेहद ही चौकाने वाली रही क्योंकि अगर कोई व्यक्ति कोविड पॉजिटिव पाया जाता है तो औसतन वो व्यक्ति 15 दिन या फिर 30 दिनों में ठीक हो जाता है। लेकिन यहां पर हम बात हफ्तों और महीनों की नहीं कर रहे हैं। दुनिया में कुछ केस ऐसे भी सामने आए जो कि लगातार एक साल तक पॉजिटिव रहे।

जानिए कौन हैं प्रशांत किशोर जिनके कांग्रेस में शामिल होने से बवाल मचा हैं

इस बीच कोरोना के एक मरीज को लेकर बेहद ही चौकाने वाली खबर सामने आई है। ब्रिटेन में बेहद कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली वाला एक मरीज करीब डेढ़ साल तक कोरोना (covid 19) वायरस से संक्रमित रहा था। वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी है, हालांकि अभी यह कहा नहीं जा सकता है कि क्या यह सबसे लंबे वक्त तक कोविड-19 (Longest Covid Case) से संक्रमित रहने का मामला है क्योंकि सभी लोगों के संक्रमण की जांच नहीं की गई।

दुनिया का सबसे लम्बा कोरोना केस बताने वाला संस्थान (Longest Covid Case) –

Longest Covid Case बताने वाला संस्थान
Longest Covid Case बताने वाला संस्थान

तो वहीं गायज एंड सेंट थॉमस के NHS फाउंडेशन ट्रस्ट (Guy’s and St Thomas’ NHS Foundation Trust) में संक्रामक रोग विशेषज्ञ डॉ ल्यूक ब्लैगडन स्नेल ने बताया कि उनके पास एक ऐसा कोविड मरीज का केस है जो शायद दुनिया का सबसे लंबा संक्रमित केस (Longest Covid Case) हैं। उन्होंने बताया कि मरीज को करीब 505 दिनों तक कोविड (covid 19) पॉजिटिव पाया गया है। जोकि शायद दुनिया का सबसे लंबा कोविड केस (Longest Covid Case) हैं।

लेकिन यहां पर एक कैच है। वो ये है कि डेढ साल तक लगातार पॉजिटिव रहने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं है। बल्कि कई सारे व्यक्ति ऐसे पाए गए जो कि एक साल डेढ़ साल तक कोविड (covid 19) पॉजिटिव रहे। लेकिन सवाल ये है कि कैसे। कोविड का कोई मरीज इतने समय तक संक्रमित रह सकता है। तो अध्ययन में यह पता लगाया गया है कि सभी संक्रमित मरीजों में अंग प्रत्यारोपण, एचआईवी, कैंसर या अन्य बीमारियों के इलाज के कारण कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली थी। सीधे शब्दों में बोले तो मरीजों को पहले से ही कोई बीमारी थी। जिसके चलते वो एक समय पर दो बीमारियों से जूझ रहे थे।

यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते हैं

अब आपको बताते हैं कि डेढ साल यानी के 505 दिन के संक्रमित केस से पहले भी करीब एक साल तक यानी के 335 दिनों तक संक्रमण रहने वाले दुनिया में 6-7 मामले सामने आए थे। जोकि काफी दुर्लभ थे। लेकिन इन सब में एक बात सामान्य थी वो ये कि ये सभी पहले से ही किसी ना किसी  बीमारी से ग्रस्त थे।

खैर आपको कैसी लगी ये स्टोरी आप नीचे Comment Box में Comment कर अपनी राय बता सकते हैं अपना Feedback जरुर दें।