
राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा जिसमें भारत जोड़ने की बात कहीं जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के ही कुछ नेता ऐसा कुछ क्र देते है की भारत जोड़ो यात्रा के सपनों पर पानी फिर जाता है ऐसे में कांग्रेस (congress) के सीनियर नेता सलमान खुर्शीद (salman khurshid) ने पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) की तुलना भगवान राम (lord ram) से की है. सलमान खुर्शीद (salman khurshid called rahul gandhi ram) ने कहा कि भगवान राम की ‘खड़ाऊ’ बहुत दूर तक जाती है. भरत की तरह ही हमने यूपी में ‘खड़ाऊ’ को ढोया है. अब, खड़ाउ यूपी पहुंच गया है तो राम जी (राहुल गांधी) भी आएंगे. सलमान खुर्शीद के बयान पर सियासी घमासान मच गया. इस पर बीजेपी (bjp) और जेडीयू (jdu) ने सलमान खुर्शीद के बयान पर कड़ी नाराजगी जताई है। भारत जोड़ो यात्रा और राहुल को राम कहने पर क्या है जनता की राय देखें इस वीडियो में