करनाल, (विसु)। जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष चंद्रशेखर के मार्गदर्शन में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव इरम हसन व सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मीनू वर्मा ने जिला कारागार में जेल लोक अदालत का आयोजन किया। इस जेल लोक अदालत में 17 मुकदमे रखे गए जिसमें से 15 मुकदमों का निपटारा जेल लोक अदालत में कर दिया गया तथा 11 मुस्लिमों को आवश्यक शर्तों पर रिहा किया गया।
इस मौके पर उन्होंने जेल में रह रहे बंदियों से बातचीत की और उन्हें मुफ्त कानूनी सेवाओं व अपील के अधिकार से अवगत करवाया गया। वहा उन्होंने बंदियों को प्रदान की जा रही सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यह भी बताया कि आगामी 8 मार्च को जिला न्यायालय की अदालतों में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा, जिसमें कोई भी व्यक्ति अदालतों में लंबित मुकदमों का निपटारा आपसी समझौते के जरिए कर सकता है। उन्होंने बताया कि प्री लिटिगेशन स्टेज के मुकदमे स्थाई लोक अदालत में रखकर उनका निपटारा कर सकते है। अधिक जानकारी हेतु हेल्पलाइन न0- 0184-2266138 व 15100 पर सम्पर्क किया जा सकता है।