The News15

Lohari,Makar Sakranti का खास महत्व,India में अलग-अलग तरीकों से ऐसे मनाते हैं ये Festival|TheNews15

Spread the love

आज के दिन पूरे भारत में लोहड़ी (Lohari) का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है. लोहड़ी को हर जगह अलग अलग नामों से जाना जाता है। लोहड़ी के पर्व में शाम को आग जलाई जाती है और साथ ही लोहड़ी में तिल से बनी रेवड़ियां और मूंगफली अर्पित की जाती हैं और साथ ही पूजा भी की जाती है। पंजाब और हरियाणा के लोग इस त्योहार को बहुत ही धूम-धाम से मनाते हैं.