Site icon

Lock Upp: टास्क हारने के बाद सिद्धार्थ शर्मा पर भड़कीं पायल रोहातगी, कहा- दिन भर तुम्हारी चड्डियां धोती हूं और…

द न्यूज 15

नई दिल्ली। कंगना रनौत के शो ‘लॉकअप’ में आए दिन नए खुलासे देखने को मिलते रहते हैं। हालिया एपिसोड में ऑरेन्ज ब्लॉक की लीडर पायल रोहातगी और उनके टीममेट सिद्धार्थ शर्मा के बीच जबरदस्त फेसऑफ देखने को मिला। ऑरेन्ज टीम ने ब्लू टीम के लिए पिसी हल्दी, धनिया और चिली फ्लेक्स बनाने का टास्क किया और हार गए। पायल ने इस बात के लिए सिद्धार्थ को कसूरवार ठहराया। पायल ने सिद्धार्थ से कहा कि वह टास्क के दौरान कमजोर पड़ गया और इसीलिए टीम ये टास्क हार गई।
पायल रोहागती ने सिड को लताड़ा : पायल रोहातगी ने कहा, ‘तुम बहुत थका हुआ महसूस कर रहे थे और 2 बार मास्क बदलने के लिए गए, इसी बीच उन्होंने अपना टास्क ज्यादा तेजी से किया और हम हार गए।’ सिद्धार्थ ने इस बात से इनकार करते हुए कहा, ‘जिस तरह के इंस्ट्रक्शन मुझे दिए जा रहे थे उससे मुझे दिक्कत हो रही थी। तुम बहुत इरिटेशन के साथ बात करती हो और मुझे उससे दिक्कत होती है।’
सातवें आसमान पर पहुंचा गुस्सा : इस बार पायल ने सिद्धार्थ को जवाब दिया, ‘तो फिर मुझे टास्क के बीच में किस तरह से बात करनी चाहिए? क्या मैं आपको सिद्धार्थ जी कहकर पुकारूं? क्या मैंने आपको गाली दी थी? मैंने कहा- नोना आउट। और किस तरह से मैं तुम्हें समझाती कि हम शायद डिसक्वालिफाई हो सकते हैं। मैं दिन भर तुम्हारी चड्डियां भी उठाती हूं, धोती भी हूं। मैं दिन भर तुम्हारा सारा काम करती हूं, और टास्क के दौरान अगर मैं तुम्हें ‘आउट’ कह दूं तो तुम्हें बुरा लग रहा है?
सिद्धार्थ शर्मा ने दिया करारा जवाब : पायल ने कहा, ‘मैंने तुम्हें बाथरूम वाले मामले में शिवम के साथ मिलकर बचाया है बिना ये जाने कि गलती किसकी थी?’ सिद्धार्थ ने पायल को जवाब देते हुए कहा, ‘क्या मैंने आपसे ऐसा करने को कहा? मैंने तो आपसे कहा भी कि ऐसा मत कीजिए और मुझे किसी किस्म के प्रोटेक्शन की जरूरत नहीं है। मैं खुद अपनी हिफाजत कर सकता हूं। दिक्कत ये है कि आप ये सब बातें समझती ही नहीं हैं।’

Exit mobile version