Site icon

दिल्ली के तिलक नगर में लिव इन पार्टनर का मर्डर, आरोपी पंजाब के पटियाला में किया गया गिरफ्तार

श्रद्धा वालकर मर्डर केस के बाद अब दिल्ली में एक और दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर को बेरहमी से मार डाला वारदात के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उसे पंजाब से गिरफ्तार किया है।

दिल्ली के तिलक नगर में मनप्रीत नामक शख्स ने अपनी लिव इन पार्टनर रेखा रानी की चाकू मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद से फरार चल रहे आरोपी को शुक्रवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने पंजाब के पटियाला से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने बताया कि वह पहले भी हत्या और अपहरण के मामलों में शामिल रह चुका है। स्पेशल सीपी क्राइम रविंदर यादव के मुताबिक दो दिसंबर को क्राइम ब्रांच की एक टीम ने आरोपी मनप्रीत सिंह उम्र 48 साल संगम अपार्टमेंट, पश्चिम विहार ईस्ट, नई दिल्ली निवासी को उसके पैतृक गांव अलीपुर, चिंतावाला नाभा से गिरफ्तार किया।

Exit mobile version