फरार चल रहे टाप -329 की सूची जारी, इनाम भी घोषित

0
3
Spread the love

 आत्मसमर्पण नहीं करने पर होगी कुर्की जप्ती

मोतिहारी । पूर्वी चंपारण जिले के एसपी स्वर्ण प्रभात ने लंबे समय से फरार चल रहे टॉप-329 अपराधियों की सूची जारी कर दिया है। इसके साथ ही उनके उपर इनाम भी घोषित किया है। इन अपराधियों पर 30 हजार रुपये से लेकर पांच हजार रुपये का तक इनाम रखा है। इनमें हत्या, डकैती, लूट, रंगदारी, आर्म्स एक्ट, पॉक्सो, एनडीपीएस, शराब तज समेत अन्य मादक पदार्थों की तस्करी में शामिल अपराधी हैं। फरार चल रहे इन सभी अपराधियों को 10 दिनों के अंदर आत्मसमर्पण करने का अल्टीमेटम दिया है। आत्मसमर्पण नहीं करने पर मोतिहारी पुलिस न्यायालय से कुर्की-जब्ती का आदेश लेकर संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई भी कर रही है। मोतिहारी एसपी के इस कार्रवाई से फरार अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए बनी डीआइयू टीम की मॉनीटरिंग खुद एसपी कर रहें हैं। हर रोज कार्रवाई को लेकर समीक्षा हो रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here