The News15

झूठ और कॉमेडी- PM मोदी-शाह के गरीबी वाले बयान पर बिफरे बॉलीवुड एक्टर, बोले, कुर्सी खतरे में है

झूठ और कॉमेडी
Spread the love

केआरके ने पीएम मोदी और अमित शाह पर तंज कसते हुए कहा है कि ना ही हिंदू खतरे में है और ना मुसलमान खतरे में हैं सिर्फ कुर्सी खतरे में हैं।

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। फिल्म मेकर और एक्टर केआरके अक्सर ही अपने बयानों और ट्वीट को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। चुनावों के दौरान केआरके पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ तक भारतीय जनता पार्टी और उसके नेताओं पर तंज कसते रहते हैं।
अब एक बार फिर से केआरके ने PM मोदी-शाह के गरीबी वाले बयान पर एक एक कर कई सारे ट्वीट किए हैं। केआरके ने पहला ट्वीट करते हुए लिखा, ‘हिंदू मुस्लिम ना कभी खतरे में था, ना है, और ना कभी होगा! अगर ऐसा होगा, तो अकबर का सेनापति हिंदू और महाराणा प्रताप का सेनापति मुस्लिम ना होता। हमेशा कुर्सी ही खतरे में रही है और आज भी है।’
केआरके ने दूसरा ट्वीट करते हुए लिखा, ‘मोदी जी ने आधिकारिक तौर पर कहा था 2022 तक भारत में कोई गरीब नहीं रहेगा और ना कोई ऐसा होगा जिसके पास पक्का मकान नहीं होगा! अब अमित शाह जी कह रहे हैं कि 2024 तक भारत में कोई गरीब नहीं रहेगा और ना कोई ऐसा होगा जिसके पास पक्का मकान नहीं होगा। योगी जी ने भी कहा होगा साल 2030 कोई गरीब नहीं रहेगा और ना कोई ऐसा होगा जिसके पास पक्का मकान नहीं होगा! फुल टाइम झूठ और कॉमेडी!’
दूसरे ट्वीट में केआरके ने लिखा, ‘अमित शाह ने कहा- मोदी जी ने चीन को मंह तोड़ जवाब दे दिया! हाहाहा! हंसो भाई हंसो! हाहाहाहा!’ केआरके के ये ट्वीट खूब वायरल हो रहे हैं और नेटिंस इनपर अलग अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
इसके साथ ही आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं है जब केआरके ने यूं निशाना साधा है बल्कि चुनावों के दौरान भी केआरके के तंज खूब वायरल रहे थे। हाल ही में केआरके ने आमित शाह की रैली का एक क्लिप शेयर करते हुए उनका मजाक बनाया था।
अमित शाह का वीडियो शेयर करते हुए केआरके केआके ने लिखा, ‘जो भी 12वीं पास करके इंटरमीडिएट में एडमिशन लेगा, उसको लैपटॉप मिलेगा! और अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो आपको नहीं मिल पाएगा।’
दरअसल, अमित शाह ने रायबरेली में चुनावी रैली के दौरान कह दिया कि 12वीं पास करने के बाद इंटरमीडिएट में एडमिशन लेने वाले हर स्टूडेंट को लैपटॉप दिए जाएंगे। अमित शाह के इसी बयान का खूब मजाक बन रहा है क्योंकि 12 वीं और इंटरमीडिएट एक ही बात होती है।