Site icon

अवैध खनन-ओवरलोडिंग में पकड़े वाहनों के लाइसेंस निरस्त किये जायें : डीएम

मौ० याकूब
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवैध खनन, परिवहन, ओवर लोडिंग पर अंकुश लगाये जाने के सख्त निर्देश दिये गये। जिलाधिकारी ने
अवैध खनन की समीक्षा के दौरान जिले में अवैध खनन एंंव ओवर लोडिंग/परिवहन पर पूर्णतः अंकुश लगाने के संबंध में सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि अंतर्राज्यीय अथवा अंर्तजनपदीय स्तर पर अवैध रूप से खनन का परिवहन करने वाले वाहनों पर समुचित रूप से नियंत्रण स्थापित करने के लिये गुजरने वाले संभावित मार्गों पर चेकिंग करें। वहां पर आवागमन करने वाले वाहनों का रजिस्टर भी मेंटेन रखें। और निर्देश दिये कि निर्धारित चेक प्वाइंट पर निरंतर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगाना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों और पुलिस क्षेत्राधिकारियों को निर्देशित किया कि कर्मचारियों के साथ ज्वाइंट मीटिंग करना और उनके कार्यों की मानिटरिंग करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि अवैध खनन परिवहन में जो भी वाहन पकड़े जा रहे हैं, उनके लाइसेंस को निरस्त करने की कार्यवाही करना भी सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिये कि चेकिंग के दौरान अवैध खनन परिवहन पाये जाने पर वाहनों का चालान कर उनके विरुद्ध उचित कार्यवाही भी अमल में लायें। उन्होंनेे गलत नम्बर प्लेट लगाकर अवैध खन्न करने वाले वाहनों पर भी उचित कड़ी कार्यवाही करने के निर्दश दिये। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि उत्तराखंड साइड से खनन की सूचना प्राप्त होती हैंं तो इसलिये बार्डर एरिया सहित निर्धारित एवं आशंकित स्थानों में सख्ती की जाए।
इससे पूर्व जिलाधिकारी द्वारा विभागीय आडिट आपत्तियों के निस्तारण सहित बैठक के अन्य निर्धारित बिंदुओं की भी समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश संबंधित को दिए। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक संजय बाजपेई, सभी उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी, खन्न अधिकारी सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Exit mobile version