Site icon

एलआईसी ने एक घंटा में किया भुगतान

रामजी कुमार। समस्तीपुर। जिलांतर्गत मोरवा प्रखंड के हरपुर भिंडी निवासी सांपों के रक्षक और सांपों से रक्षा करने वाला, सांप का ही शिकार होने वाला बहुचर्चित जय कुमार साहनी का बीमा दावा का भुगतान एल आई सी के समस्तीपुर शाखा ने आवेदन प्राप्ति के बाद एक घंटे में कर दिया गया। मोरवा प्रखंड और समस्तीपुर नगर निगम में दस दिनों से चक्कर लगाने और काफी जद्दोजहद के बाद पंद्रह दिन बाद मृत्यु प्रमाण पत्र बन पाया। सुबह ११ बजे नगर निगम समस्तीपुर से मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त कर एल आई सी के शाखा में मृत्यु दावा प्रपत्र भर कर सभी प्रपत्र जमा किया किया और एक घंटा में बीमा राशि का भुगतान दावेदार ममता देवी के खाता में चला गया। इस हेतु शाखा के वरीय शाखा प्रभात कुमार, सहायक शाखा प्रबन्धक सचिन कुमार ठाकुर और दावा विभाग के उत्कर्ष कुमार को अभिकर्ता संघ ने आभार व्यक्त किया। इस दावा को शीघ्रातिशीघ्र भुगतान कराने में मुख्य भूमिका अभिकर्ता नगीना साहनी सहित अभिकर्ता संघ के संगठन सचिव जितेंद्र कुमार, मंडल सचिव परमानन्द प्रसाद ने निभाई । अभिकर्ता संघ और अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में वरीय शाखा प्रबंधक प्रभात कुमार ने दावेदार ममता देवी को भुगतान का प्रमाण सौंपा और मृतक के असामयिक मृत्यु पर गहरी चिंता जताते हुए संवेदना प्रकट किया। बीमा राशि का बहुत कम होने का भी अफसोस जाहिर किया गया ।

Exit mobile version