मुजफ्फरपुर। बिहार के ग्रामीण पत्रकारों के अधिकार और भारत-नेपाल मैत्री को लेकर कार्यरत मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी के पत्रकारों के साथ विधान पार्षद बंशीधर ब्रजवासी ने गुरुवार को संवाद किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों की स्थिति के बारे में जानकारी ली और उनके हितों के लिए अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की।
शहर के दामुचक स्थित आवास पर पत्रकारों से बातचीत में विधान पार्षद ने कहा कि पत्रकार समाज के दबे-कुचले वर्ग की आवाज हैं। उनकी कलम ने शिक्षकों को अधिकार दिलाए हैं, अब समय है कि शिक्षक समाज और अन्य जनप्रतिनिधि पत्रकारों के अधिकारों के लिए आगे आएं।
विधान पार्षद ने कहा कि वह पत्रकारों के जीवन स्तर को सुधारने और बुनियादी अधिकार दिलाने के लिए लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भाव से समाज के मुद्दे उठाते हैं, लेकिन अपनी समस्याओं पर आवाज नहीं उठा पाते। श्रम संसाधन विभाग द्वारा अब तक पत्रकारों को कुशल श्रमिक की सूची में शामिल नहीं किया गया है।
उन्होंने बिहार सरकार से अपील की कि ग्रामीण पत्रकारों को मान्यता प्राप्त पत्रकार का दर्जा दिया जाए। साथ ही, श्रम संसाधन विभाग अपने गजट में संशोधन कर पत्रकारों को कुशल श्रमिक का दर्जा दे।
विधान पार्षद ने कहा कि बिहार सरकार की पत्रकार पेंशन योजना में 20 वर्षों के अनुभव और सैलरी स्लिप की अनिवार्यता के कारण बड़ी संख्या में पत्रकार वंचित रह जाते हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की कि पेंशन योजना के नियमों में बदलाव कर 10 वर्ष का अनुभव और शपथ पत्र के आधार पर पेंशन का प्रावधान किया जाए।
विधान पार्षद ने कहा कि पत्रकारों को जिला और अनुमंडल के साथ-साथ प्रखंड स्तर पर भी मान्यता दी जाए। साथ ही, श्रम संसाधन विभाग पत्रकारों को कुशल श्रमिक मानते हुए उन्हें बीमा और अन्य सुविधाओं का लाभ दे।
विधान पार्षद ने आश्वासन दिया कि वह पत्रकारों के मुद्दों को गंभीरता से लेंगे और सदन में उठाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस तरह पत्रकारों ने शिक्षकों के अधिकारों के लिए आवाज उठाई, अब उनकी बारी है कि वे पत्रकारों की समस्याओं को लेकर संघर्ष करें।
इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार अमरेन्द्र तिवारी, मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी अनुशासन समिति के अध्यक्ष वरुण कुमार, जिला अध्यक्ष रंजन कुमार, उपाध्यक्ष पंकज राकेश, चंदन कुमार, चंद्रभूषण कुमार, मनोज कुमार, ब्रजेंद्र कुमार समेत अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।