Site icon

विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

दलसिंहसराय। बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार, पटना के निर्देशानुसार अनुमंडल विधिक सेवा समिति, दलसिंहसराय की ओर से रविवार को पंचायत भवन, पांढ़ के परिसर में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। विधिक जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता रामसकल महतो ने वाणिज्यिक मामलों को वाणिज्यिक न्यायालय में वाद दायर करने से पूर्व मध्यस्थता के माध्यम निस्तारण कराने हेतु लोगों को जागरूक किया साथ ही उन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत के बारे में ग्रामवासियों को विस्तारपूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि आगामी 10 मई को अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, दलसिंहसराय के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन विभिन्न प्रकार के सुलहनीय मामलों के निस्तारणार्थ किया जाना है इसका अधिकाधिक आमलोग लाभ उठावें। उन्होंने आगे बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण से दोनों पक्षों की जीत होती है। आपको बार बार कचहरी आने तथा वकील फीस देने से भी मुक्ति होती है। समाज में आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम होता है। कोर्ट फीस भी माफ हो जाता है। इसके अतिरिक्त भी उन्होंने लोक अदालत के अन्य फायदे से ग्रामवासियों को अवगत कराते हुए राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से अधिकाधिक वाद निस्तारण कराने की अपील किया। विधिक जागरुकता शिविर में मुखिया, सरपंच एवं अन्य जनप्रतिनिधियों समेत पारा विधिक स्वयं सेविका पिंकी कुमारी एवं आमलोगों ने भाग लिया।

Exit mobile version