Site icon The News15

मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास

मुजफ्फरपुर/गायघाट: गायघाट विधानसभा क्षेत्र के कांटा पिरौंछा उत्तरी पंचायत के पिरौंछा ग्राम में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) के तहत 13.20 लाख रुपये की लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया गया। यह सड़क वार्ड संख्या 08 में शंकर सिंह के घर से लालबाबू सिंह के घर तक बनाई जाएगी।

शिलान्यास कार्यक्रम में प्रखंड राजद अध्यक्ष पांचू महासेठ, जिला प्रवक्ता अरविंद राय, उप प्रमुख जयप्रकाश सिंह, जिला महासचिव सुनील कुमार राय, पूर्व प्रमुख शिवशंकर राय सहित कई गणमान्य लोग शामिल हुए। इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों ने सड़क निर्माण को विकास की दिशा में अहम कदम बताया।

Exit mobile version