पटना में बीपीएससी अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज

0
4
Spread the love

 पुलिस ने खदेड़कर पीटा, -70वीं परीक्षा रद्द करने की मांग पर बवाल

 पटना। बिहार लोक सेवा आयोग की अभ्यर्थियों पर पटना पुलिस ने लाठीचार्ज किया। कार्यालय का घेराव करने पहुंचे छात्रों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। यह घटना 70वीं संयुक्त परीक्षा के विवाद के चलते हुई। अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे थे। पुलिस ने लाठीचार्ज में महिला अभ्यर्थियों को भी नहीं बख्शा। पिछले एक सप्ताह से पटना के गर्दनीबाग में धरना दे रहे हैं। इनकी मांगों के समर्थन में कई राजनेता इनके धरनास्थल का दौरा कर चुके हैं।
बीपीएससी की 70वीं संयुक्त परीक्षा को लेकर पटना में बवाल मचा हुआ है। परीक्षा में कथित पेपर लीक और हंगामे के बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी। बीपीएससी ने 4 जनवरी को दोबारा परीक्षा कराने का फैसला लिया है। लेकिन कुछ अभ्यर्थी पूरी परीक्षा रद्द कराने की मांग पर अड़े हैं। पिछले 8 दिनों से अभ्यर्थी गर्दनीबाग में आमरण अनशन पर बैठे थे। बुधवार को अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय का घेराव करने पहुंचे। पुलिस ने अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज कर दिया और उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा। इस लाठीचार्ज में कई अभ्यर्थी घायल हो गए। बताया जा रहा है कि पुलिस ने महिला अभ्यर्थियों पर भी लाठियां बरसाईं।
संयुक्त परीक्षा का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। पेपर लीक के आरोपों के बाद परीक्षा रद्द करने की मांग जोर पकड़ रही है। अभ्यर्थी कई दिनों से धरने पर बैठे हैं और सरकार से अपनी मांगें मानने की अपील कर रहे हैं। अभ्यर्थियों का कहना है कि अगर दोबारा परीक्षा होती है तो इससे उनका समय और पैसा दोनों बर्बाद होगा। वे चाहते हैं कि पूरी परीक्षा रद्द कर नई परीक्षा आयोजित की जाए।
पुलिस का कहना है कि अभ्यर्थी हिंसक हो गए थे और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचा रहे थे। इसलिए लाठीचार्ज करना पड़ा। हालांकि, अभ्यर्थियों का आरोप है कि पुलिस ने बिना किसी उकसावे के उन पर लाठियां बरसाईं। इस घटना का वीडियो है, जिसमें पुलिस अभ्यर्थियों को बेरहमी से पीटती नजर आ रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here