राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

0
69
Spread the love

पंचतत्व में विलीन हुए सुशील मोदी

नम आखों से लोगों ने दीविदाई

 

पटना । बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का अंतिम संस्कार पूरे राजकीय सम्मान के साथ पटना के दीघा घाट पर किया गया। उनके बेटे ने उन्हें मुख्य अग्नि दी। इस मौके पर बिहार बीजेपी के तमाम बड़े नेता मौजूद रहे। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी की अंतिम यात्रा मे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ,बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा, पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ,केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी और अन्य एनडीए के नेता शामिल हुए ।

 

सुशील मोदी का पार्थिव शरीर के पटना एयरपोर्ट पहुंचने पर , सुशील मोदी अमर रहे के नारों से एयरपोर्ट गूंज उठा। विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, सांसद रामकृपाल यादव, पार्टी प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन, जल संसाधन मंत्री मंत्री विजय कुमार चौधरी सहित बड़ी संख्या में बीजेपी-जेडीयू के नेता-कार्यकर्ता और सुशील मोदी के चाहनेवाले लोग पटना एयरपोर्ट पर पहुंचे। सभी लोगों ने सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण किया और श्रद्धांजलि दी।
सुशील मोदी की अंतिम यात्रा राजेंद्र नगर आवास से संघ कार्यालय विजय निकेतन दिनकर चौराहा- नाला रोड, भट्टाचार्य मोड़, एक्जीबिशन रोड चौराहा, डाकबंगला चौराहा, कोतवाली थाना, इस्कॉन मंदिर, बुद्ध मार्ग पुल होते हुए सप्तमूर्ति से बिहार विधान मंडल में विधान सभा अध्यक्ष नन्द किशोर समेत एनडीए मंत्रीमंडल के सदस्य और विधायकों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी । इसके बाद वहां से भाजपा प्रदेश कार्यालय में उनको श्रद्धांजलि दी गयी।
भाजपा प्रदेश कार्यालय से आयकर गोलंबर, पुनाईचक, विश्वेश्वरैया भवन से अटल पथ होते हुए दीघा घाट सुशील मोदी की अंतिम यात्रा पहुंची। यहां पूरे राजकीय सम्मान कसे साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here