The News15

Last journey : गरीब और मजलूम की आवाज मोहम्मद मोहसिन चाचा हुए दुनिया से रुखसत

Spread the love

वरिष्ठ पत्रकार मोहसिन चाचा के जाने से ग्रामीण पत्रकार क्षेत्र को पहुंची है अपूरणीय क्षति। वो वैचारिक रूप से सोशलिस्ट थे गरीब ,मजलूम के लिए किसी भी अधिकारी से भिड़ जाते थे।


किरतपुर -ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम खटाई निवासी मोहम्मद मोहसिन उर्फ चाचा शनिवार रात्रि लगभग तीन बजे अचानक दिल का दौरा पड़ने से हुए दुनिया से रुखसत उनके अचानक इंतकाल की खबर से पत्रकार जगत में शोक छा गया। वह पत्रकार होने के साथ-साथ एक सामाजिक कार्यकर्ता एवं वैचारिक रूप से सोशलिस्ट थे और राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए)में जिला सचिव नियुक्त थे। उनके अचानक दुनिया से रुखसत होने पर संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओ में शोक की लहर दौड़ गई।

राष्ट्रीय पत्रकार संगठन (ए)राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र जैन ने कहा कि मोहम्मद मोहसिन की कमी हमेशा रहेगी,एवं संगठन में अनुशासन एवं संगठन के प्रति समर्पण यादगार रहेगा वह हमेशा सभी के दिलों में रहेंगे।अगर सभी साथियों की अनुमति रही तो उनके परिवार के किसी सदस्य को संगठन स्थान दिया जाएगा।

जिलाध्यक्ष कपिल रस्तोगी ने बताया कि मोहसिन चाचा केवल संगठन में उपसचिव ही नहीं हमारे दिलों में वास करते थे और वरिष्ठ बुजुर्ग होने के नाते वह हमेशा हमारा गुरु की तरह मार्गदर्शन करते थे मीडिया प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि क्षेत्र में बहुत से वरिष्ठ पत्रकार हैं लेकिन क्षेत्रीय पत्रकार मोहसिन चाचा को चाचा कहकर बुलाते थे।

हमे डाट भी देते थे प्यार भी करते थे। राष्ट्रीय पत्रकार सगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेंद्र जैन एवं जिला अध्यक्ष कपिल रस्तोगी सहित सगठन के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता एवं धामपुर विधायक स्वामी ओमवेश सहित हजारों की संख्या में समाजसेवी राजनेता एवं पत्रकार हुवे जनाजे में सामिल।


राष्ट्रीय पत्रकार संगठन के द्वारा शोक सभा का आयोजन किया जिले भर के पत्रकारों ने दो मिनट का मौन धारण कर मोहम्मद मोहसिन को आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना की।