समस्तीपुर पूसा । मामला पूसा प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न बाजारों एवं बड़े बड़े व्यवसायियों से जुड़ा हुआ है। इनकम टैक्स एवं सेल टैक्स की चोरी मानों बिहार ही नहीं देश स्तर पर कमोबेश टैक्स चोरी का मामला आता ही रहता है। बात वैनी बाजार के दुकानदारों से जुड़ी हुई है। यहां सब जुबानी भरोसे पर चलता है। पैसा दीजिए सामान लीजिए, कैश मेमो हम लोग नहीं देते। ये कथन है जिले के खुदीराम बोस पूसा बाजार स्थित नवरंग हैण्डलुम रेडीमेड स्टोर्स के प्रोपराइटर शिवेश चौधरी का। ग्राहक दुकानदार के बीच इस बहस में यह रहस्य उजागर हुआ कि इस बाजार में बड़े पैमाने पर टैक्स चोरी का खेल चल रहा है। दरअसल बुधवार को उक्त दुकान नवरंग रेडीमेड स्टोर्स में कैश मेमो को लेकर एक ग्राहक और दुकानदार में बहस हो गई। मामला महज 290 रुपए का था। उक्त ग्राहक ने 220 रुपये का सामान लौटा कर 290 रुपये का कपड़ा लिया था। दाम कुछ कम करने और रसीद देने की बात पर दुकानदार श्री चौधरी ने कहा यहां कम तो होता है नहीं, और रहा बात कैशमेमों का तो 290 क्या 29000 के खरीददारी पर भी कोई कैश मेमो नहीं देता, सामान लेना है तो पैसा दीजिए सामान लीजिये वरना जाइये। वहीं दुकान के एक कर्मी ने बताया कि कभी जरूरत ही नहीं पड़ी इसलिए कैश मेमो हम नहीं देते। वहीं जानकार सुत्र से मिली जानकारी के अनुसार कुछ दुकानदार ही प्रत्येक खरीद पर ग्राहक को रशीद देते है उसपर भी जीएसटी दर्ज नहीं होता। अधिकांश व्यवसायी फर्जी नाम से प्रतिदिन कुछ कैशमेमो काट कर जी एसटी की औपचारिकता पूरी कर लेते हैं।