एमलए महबूब आलम की यह है डिमांड
कटिहार। बिहार के बलरामपुर विधानसभा सीट से भाकपा माले विधायक महबूब आलम ने भूमि सर्वेक्षण में व्याप्त अराजकता पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि लोगों को सर्वेक्षण की प्रक्रिया और अपने अधिकारों की जानकारी नहीं है, जिससे भ्रम और परेशानी की स्थिति है। विधायक ने जिलाधिकारी से मांग की है कि हर प्रखंड और पंचायत में शिविर लगाकर लोगों को जागरूक किया जाए। साथ ही, एक छोटी पुस्तिका भी बांटी जाए जिसमें सारी जानकारी सरल भाषा में हो।
विधायक ने आरोप लगाया कि सर्वेक्षण के नाम पर गरीब और कमजोर लोगों का शोषण हो रहा है। उन्होंने कहा, ‘इसमें लूट की संभावना बनी हुई है, गरीब मजलूम उजड़ने के कगार पर है।’
महबूब आलम ने बताया कि भाकपा माले और आदिवासी संघर्ष मोर्चा भूमिहीनों को 5 डिसमिल जमीन देने के बिहार सरकार के वादे और कांग्रेस के समय दिए गए लाल कार्ड धारियों की जमीन से बेदखली का विरोध कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही स्थिति स्पष्ट नहीं हुई तो गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते हैं।
विधायक ने कहा कि वह इस मुद्दे पर जिलाधिकारी से बात करेंगे और प्रत्येक प्रखंड और पंचायत में शिविर लगाकर जागरूकता फैलाने और सूचना पुस्तिका वितरित करने की मांग करेंगे ताकि लोगों को धोखाधड़ी और शोषण से बचाया जा सके।
उन्होंने कहा, ‘कुछ जगहों पर नाम छूटा हुआ है इसका कारण यह है कि ऑपरेटर को जानकारी का अभाव है जिस कारण सर्वेक्षण में लोगों का नाम नहीं चढ़ रहा है, इसमें भी सुधार की जरूरत है अगर सुधर नहीं होती है तो आगे भाकपा माले जोरदार आंदोलन करेगी।’