Lalu Prasad’s health : एम्स में भर्ती लालू प्रसाद के अच्छे स्वास्थ्य के लिए मंदिरों में पूजा-पाठ कर रहे हैं उनके समर्थक
पटना/नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया Lalu Prasad की जान खतरे में है। उनके शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हो पा रहा है। वह दिल्ली के एम्स में भर्ती हैं। उनकी तरह-तरह की जांच चल रही है। Lalu Prasad’s health के खराब होने की खबर सुनकर उनके समर्थकों मंदिरों में पूजा पाठ कर रहे हैं। उनके अच्छे स्वास्थ्य की दुआएं मांग रहे हैं।
Injury to Shoulder and Leg : दरअसल Socialist Leader Lalu Prasad यादव के कंधे में और पैर में चोट लगने की वजह से उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। दरअसल पूर्व मुख्यमंत्री Lalu Prasad पटना स्थित अपने घर में सीढ़ी चढ़ने के दौरान Injury to Shoulder and Leg हो गए थे। पहले उन्हें पटना के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, उसके बाद उनको पटना से एयर एम्बलेंस के जरिये दिल्ली लाया गया तथा एम्स में भर्ती कराया गया। दरअसल एम्स के डॉक्टर लालू प्रसाद की बीमारियों की हिस्ट्री पहले से ही जानते हैं। इसलिए उन्हें पटना से दिल्ली लाया गया है।
Also Read : चरम पर पहुंची बेरोजगारी दर
डॉक्टरों का कहना है कि Socialist Leader लालू यादव के शरीर में तीन जगह फ्रैक्चर हुआ है। लालू प्रसाद की हालत और खराब होने के पीछे दवाओं का Overdose is said to be the reason बताया जा रहा है। डाक्टरों का कहना है कि आज सुबह से लालू प्रसाद यादव के शरीर में कोई मूवमेंट नहीं हुआ है। एक तरह से उनका शरीर लॉक हो गया है। बढ़ती समस्याओं के चलते दिल्ली एम्स में डाक्टरों ने लालू यादव की तमाम जांच की। वहीं दूसरी ओर लालू यादव के समर्थक उनके स्वस्थ होने के लिए पूजा पाठ कर रहे हैं।
यहां क्लिक कर आप हमारे YouTube Channel पर जा सकते है
लालू प्रसाद यादव के बेटे और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का कहना है कि इससे पहले उनके पिता Lalu Prasad’s health के लिए सिंगापुर ले जाने का प्लान था, लेकिन उनके ताजा फ्रैक्चर के बाद अब दिल्ली के डॉक्टरों की सलाह पर अगला कदम उठाएंगे। अगर वे सिंगापुर जाने की अनमुति दे देते हैं तो ही हम उन्हें ले जाएंगे। ज्ञात हो कि बुधवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू यादव से मुलाकात कर उनका हाल जाना था। उन्होंने डाक्टरों से भी बात की और Lalu Prasad के बेटों तेजस्वी और तेज प्रताप से मुलाकात की थी।