The News15

रद्द हो सकती है लालू प्रसाद यादव की जमानत, चुनौती देने वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट ने की स्वीकार 

Spread the love
द न्यूज 15 
नई दिल्ली। जमानत मिलने के बाद भी लालू प्रसाद यादव की परेशानी कम नहीं हुई है। दरअसल उनकी जमानत को चुनौती देने वाली याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने स्वीकर कर लिया है। इस याचिका को स्वीकार करने के बाद लालू प्रसाद परिवार और उनके समर्थकों में बेचैनी बढ़ गई है। उच्चतम न्यायालय इस मामले की सुनवाई जल्द करेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मामले को लेकर लालू यादव से जल्द जवाब मांगा है।
दरअसल सोमवार को जस्टिस एल नागेश्वर राव और बीआर गवई की बेंच के सामने लालू यादव की बेल अर्जी के खिलाफ याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट ने इसे मंजूर कर लिया है। यह याचिका झारखंड सरकार की ओर से दायर की तै है। इसमें प्रदेश के हाई कोर्ट की ओर से दुमका राजकोष मामले में गत साल जमानत को चुनौती दी गई थी। साथ ही चाईबासा राजकोषीय मामले में भी 9 सितंबर, 2020 को लालू यादव को बेल दी गई थी। उसके खिलाफ भी याचिका दी गई है। दरअसल अविभाजित बिहार के  राजकोष से चारा घोटाले में लालू यादव दोषी पाए गए थे। लालू यादव से संबंधित चारा घोटाले से जुड़े 5 मामले हैं, इस मामले  में 950 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है।