बिजनौर -डॉ. लाखन सिंह पाल पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी को माननीय अखिलेश यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष समाजवादी पार्टी पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश के अनुमोदन पर श्री श्याम लाल पाल प्रदेश अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ने जिला बागपत के अंतर्गत आने वाली विधानसभा छपरौली क्षेत्र का प्रभारी घोषित किया है डॉक्टर लाखन सिंह पाल 27 मई 2025 दिन मंगलवार को बागपत का दौरा करेंगे तथा जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी एवं बूथ कमेटी की समीक्षा कर वरिष्ठ व कर्मठ कार्यकर्ताओं की लिस्ट हाई कमान को सौंपेंगे | इस प्रकार के दायित्व से डॉक्टर लाखन सिंह पाल के समर्थकों सत्येन्द्र पाल, रविन्द्र प्रधान जोगी, मो. हम्माद, अनेश जोगी, पवन पाल, कुलदीप पाल सहित अलग अलग जिलों में खुशी की लहर है,,तथा पार्टी जनों में हर्ष का माहौल है तथा कुछ वरिष्ठ नेता भी डॉ. लाखन पाल के साथ बागपत की विधान सभा में जाकर समाजवादी सरकार बनाने के लिए दिन रात मेहनत करेंगे!!
समाजवादी सरकार बनाने के लिए मिशन 2027 में लाखन पाल को जिम्मेदारी
