श्रमिक संगठन सीटु के द्वारा एरिया कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा

अनूप जोशी

जामुड़िया । श्रमिक संगठन सीटु के द्वारा एरिया कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौपा गया। इस दौरान बड़ी संख्या में सीटू समर्थक उपस्थित रहे। सीटू नेताओं का कहना है यहां पर एक निजी कंपनी को हाई वॉल मीनिंग के लिए टेंडर दिया गया था उन्होंने कहा कि नारायण कुड़ी में कुछ दिनों पहले एक बहुत बड़ा हादसा हुआ था जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई थी इसके बाद काफी विरोध प्रदर्शन किया गया था यह मांग की गई थी कि यहां पर रहने वाले लोगों को नागरिक सुविधा प्रदान की जाए लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं किया गया उन्होंने कहा कि यह बड़े अफसोस की बात है कि नारायण कुड़ी इलाके में कोयला उत्पादन होता है जिससे बिजली बनती है जो पूरे देश में रोशनी फैलती है लेकिन इस इलाके के लोग ही अभी तक बिजली से वंचित हैं उनका कहना है कि उन्हें कोलियरी में होने ब्लास्टिंग से कोई एतराज नहीं है लेकिन वह चाहते हैं कि कंपाउंड ब्लास्टिंग किया जाए जिससे कि नुकसान ना हो और अगर इस तरह से ही ब्लास्टिंग करनी है तो यहां के लोगों को पुनर्वास दिया जाए उन्होंने साफ कहा कि यहां पर लोगों को जो भी परेशानी हो रही है वह प्रबंधन के लापरवाही की वजह से हो रही है और आज उनका यह प्रदर्शन प्रबंधन के लापरवाही के खिलाफ किया जा रहा है । उन्होंने आरोप लगाया कि टीएमसी नेताओं के साथ मिलकर यहां पर पैसे और कोयले की लूट की जा रही है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *