किरतपुर (बिजनौर) । कुलदीप आर्य किसान मजदूर संगठन के जिला प्रवक्ता मनोनीत किए गए। ग्राम भोजपुर निवासी कुलदीप आर्य लगातर क्षेत्र हित में संघर्षरत रहे हैं। कुलदीप आर्य को किसान मजदूर संगठन के उच्च पदाधिकारियों द्वारा जिला प्रवक्ता मनोनीत किया गया। कुलदीप आर्य ने पूर्ण निष्ठा ईमानदारी से संगठन हित में कार्य करने का आश्वासन दिया।
जानकारी प्राप्त होते ही बधाई देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया,परिचितों द्वारा मिलकर, मीडिया एवं सोशल मीडिया द्वारा बधाइयां मिल रही हैं। बधाई देने वालों में वरिष्ट पत्रकार राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय सोशलिस्ट मंच चरण सिंह राजपूत, पूर्व सैनिक राजेंद्र सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य पति डा. परवेंद्र राजपूत, डा. अमित कुमार, समाज सेवी मनोज राजपूत, वरिष्ठ पत्रकार पवन कुमार आदि रहे।