घोड़ासहन: स्वतंत्रता संग्राम के महानायक बाबू कुंवर सिंह के वीरता दिवस को तेजोत्सव दिवस के रूप में भव्य तरीके से मनाने को लेकर रविवार को घोड़ासहन के जगदम्बा पैलेस में क्षत्रिय समाज की बैठक आयोजित हुई। आगामी 23 अप्रैल को इसी स्थान पर तेजोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
बैठक की अध्यक्षता पूर्व पैक्स अध्यक्ष सह कांग्रेस अध्यक्ष बिंदेश्वर सिंह ने की। कार्यक्रम के प्रभारी धर्मेंद्र विद्रोही ने बताया कि 80 वर्ष की उम्र में भी अंग्रेजों के खिलाफ मोर्चा लेने वाले वीर कुंवर सिंह आज भी राष्ट्रभक्तों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।
उन्होंने कहा कि तेजोत्सव में पकड़ीदयाल, सिकरहना और रक्सौल अनुमंडल के सभी क्षत्रिय गांवों से प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज को एकजुट कर अपने पूर्वजों के आदर्शों को आत्मसात करना है।
इस अवसर पर प्रकाश सिंह काका, चुन्नू सिंह, चंद्रभान सिंह, धीरेंद्र सिंह, ललन सिंह, अभय सिंह, संतोष सिंह सहित कई प्रमुख सदस्य आयोजन की तैयारियों में जुटे हैं। बैठक में जिला परिषद, मोतिहारी सेन्ट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के अध्यक्ष अरुण सिंह समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply