Kolkata: पश्चिम बंगाल (West Bengal) में छात्र नेता (student leader) अनीस खान की मौत (Death) का मामला (case) तूल पकड़ गया है. अनीस के साथ हावड़ा (Howrah) घर में जमकर मारपीट की गई थी और मकान की तीसरी मंजिल (3rd Floor) से नीचे फेंक दिया गया था. राजनीतिक दल (Political party) इसके पीछे सियासी साजिश का आरोप लगा रहे हैं. घटना को लेकर रविवार को भी बंगाल में जमकर बवाल हुआ. कई जगह प्रदर्शन हुए. चक्का जाम किया गया.