
बनारस के नमो घाट पर घूमने के लिए 10 रुपये के टिकट पर वाराणसी के लोगों ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और साथ ही स्वर्ण मंदिर के पास के सरायों पर 12% GST लगाने का भी विरोध हो रहा है। देखा जाए तो इन दोनों घटनाओं में एक चीज समान है। इन दोनों घटनाओं को लेकर लोग मुगल काल में लगाए गए जजिया टैक्स को याद कर रहे हैं। तो जानिए क्या होता है जजिया टैक्स…