The News15

वतन को जानो: कश्मीरी युवाओं ने बिहार की सांस्कृतिक विविधता को सराहा

Spread the love

मुजफ्फरपुर: जिला प्रशासन और नेहरू युवा केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित “वतन को जानो” कार्यक्रम के तहत संवाद सत्र का आयोजन समाहरणालय सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग, कुपवाड़ा, बारामूला, बडगाम, श्रीनगर और पुलवामा जिलों के 132 युवा प्रतिभागियों ने भाग लिया।

कार्यक्रम में जिला पदाधिकारी श्री सुब्रत कुमार सेन और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने संवाद स्थापित किया। कश्मीरी युवाओं ने बिहार के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और धार्मिक महत्व के साथ-साथ छठ पूजा, लिट्टी-चोखा और बिहार की भाषा व लोगों के व्यवहार की प्रशंसा की। प्रतिभागियों ने कहा कि बिहार विजिट ने उनकी धारणा बदल दी और अब वे बार-बार बिहार आने की इच्छा रखते हैं।

कार्यक्रम में टीम लीडर्स ने अपने अनुभव साझा किए और जिला प्रशासन की ओर से उन्हें स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी और वरीय पुलिस अधीक्षक ने बिहार की सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहरों पर चर्चा की और गंगा नदी, प्राचीन विश्वविद्यालयों और बिहार की ऊर्जावान युवा शक्ति का परिचय दिया।

अधिकारियों ने कश्मीर को “धरती का स्वर्ग” बताते हुए प्रतिभागियों की सकारात्मक भागीदारी की सराहना की। कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त श्री श्रेष्ठ अनुपम, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी श्री फिरोज अख्तर और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।