The News15

Kk Singer Songs Stories: जानिए नए दौर के किशोर कुमार कहे जाने वाले के.के. को

Spread the love

Kk Singer Songs Stories

Kk Singer Songs Stories: हमेशा मीडिया की चकाचौध से दुर रहने वाले अपने जीवन के अंतिन क्षण तक गाने वाले के.के. अब हमारे बीच नही रहें, पिछले कुछ समय से उनके गाने भले कम आते रहें हो लेकिन इसके बावजूद भी लोगों के बीच के.के. के प्रति प्यार बना था। के.के. ने जीवनभर में कुछ ही चुनिंदा गाने गाए लेकिन ज्यादात्तर उनके गाने हिट ही गए। बिना किसी कांन्ट्रोवर्सी के, शांत और प्यारे गायक अब सदा के लिए चले गए हैं।

31 मई की शाम कोलकाता में लाउव कंसर्ट के दौरान तबीयक बिगडने के बाद के.के. हम सभी को छोड़कर चले गए। के.के. हमेशा से कैमरे से दुर भागते रहें थे, वे अकसर कहते थे कि आप मुझे लाइव गाने को कह दो मै आराम से गा दुंगा, जीवन भर लाइव शो करने वाले के.के. अपने गाने पल के बोल हम रहें या न रहे गाते हुए चले गए (Kk Last Performance) चलिए इस शानदार इंसान, गायक की जिंदगी के कुछ रोचक कहानियां (Kk Singer Songs Storie) और उनके सफर को जानते हैं।

शुरुआती जीवन- 

के.के. का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ (Kk Singer Full Name) था, लेकिन सब उन्हे नाम से ही जानते थें। के.के. बचपन से ही गानों के शौकीन रहे थे बचपन से ही के.के. के घर वाले उन्हें रोक कर शोले फिल्म के गाने महबूबा – महबूबा गाने को कहते थे के.के. बड़े प्यार से उस गाने को गाते थे।

Also Visit- तड़प- तड़प के गाने वाले के.के. अब नही रहें

शुरुआती जीवन में के.के. ने सेल्स पर्सन के तौर पर काम किया लेकिन उस काम में उनका मन न लगने से जल्दी ही उन्होंने उस काम को छोड़ दिया। इसके  बाद शुरुआती दिनों में के. के. ने विज्ञापनों के लिए जिंगल लिखने का काम किया। अगर आपको जिंगल नही पता तो बता दें कि जिंगल छोटे से गाने होते हैं जिनका उपयोग लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए किया जाता हैं।

Kk Singer Songs Stories, Kk Famous Songs, Kk Singer Full Name, Kk Last Performance
के.के. अपनी पत्नी ज्योति के साथ

के.के. ने पहली बार ए.आर. रहमान के साथ काम किया लेकिन उन गानों को कुछ खास पहचान नहीं मिली लेकिन के.के. कहते हैं कि ये गाने उनके दिल के काफी करीब हैं। इसके बाद के.के. ने स्माइल के गाने तड़प-तड़प को पहली बार गाया उसके बाद के.के. को पूरी इंडस्ट्री में अलग ही पहचान (Kk Famous Songs) मिल गई आज तक ये गाना सुना जाता है और के.के. को याद भी इसी के कारण किया जाता हैं।

जब सुबह के समय तड़प – तड़प रिकॉर्ड किया –

के.के. बताते है कि इस गाने के पहले उन्होंने इस तरह का गाना नहीं गाया था, इस गाने को मुंबई में रात को रिकॉर्ड किया जाना था लेकिन कुछ टेक्निकल फाल्ट के चलते इसे दिन में रिकॉर्ड करना तय किया गया। क्योंकि सभी रातभर स्टूडियो में ही थे इसलिए इस गाने को सुबह ही रिकार्ड करना तय किया गया। अचानक सुबह 4 बजे उसे रिकॉर्ड किया गया और चारों ओर (Kk Famous Songs) के.के.का नाम लिया जाने लगा।

कैमरे और मीडिया की चकाचौंध से दूर KK

के.के. ने अपने एल्बम “पल” के  आने के बाद एक यूथ आइकॉन बन गए, के.के. खुद भी बताते थे कि लोग 15 साल बाद भी उनसे मिलकर कहते है कि आपके इस गाने के बिना कॉलेज की फेयरवेल पार्टी में मनाई ही नहीं जा सकती हैं।

के.के. को नये दौर का किशोर कुमार भी कहा जाता था। उनका जन्म 23 अगस्त 1968 में हुआ। था। के.कें बचपन में डॉक्टर बनना चाहते थे लेकिन घर में संगीत का माहौल था, के.के. को डॉक्टर बनने का भूत उनके घर आने वाले डॉक्टर अंकल को देख कर आया था।

के.के रोमांटिक गाने तो गाते थे ही लेकिन वे असल जिंदगी में भी उतनी ही रंगीन थे के.के. ने अपनी 6वीं कक्षा की दोस्त ज्योति से शादी की। इसी शादी के चलते उन्हें नौकरी करनी पड़ी क्योंकि के.के. उस समय बेरोजगार थे। लेकिन 6 महीने बाद ही उन्होंने वो नौकरी छोड़ दी।

जब गायक अपने स्पेशल गाने बचा कर रखते थे –

के.के.बताते हैं कि इतने सालों तक वे केवल इसी लिए काम कर पाए क्योंकि हर बड़े गायक ने उन्हे अपने खास गाने उनके लिए सजा कर रखे, यही वो दौलत है जो मैने कमाई, मेरी सफलता का एक बड़ा कारण यह भी रहा हैं।

आजीवन लाइव गाना पसंद करने वाले KK

जब के.के. ने विदेश में गाना रिकॉर्ड किया –

साल 2015 में आयी फिल्म बजरंगी भाईजान के लिए “तू जो मिला” गाने को के.के. ने गाने दिया जो न केवल उस फिल्म का हिट गाना बल्कि साल के सबसे बड़े हिट (Kk Famous Songs) में शामिल हुआ। इस गाने के पीछे की कहानी अपने एक Interview में बताई की कि वे ऑस्ट्रेलिया में अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाने गए हुए थे।

ऐसे में प्रीतम जल्दबाजी में के.के. को फोन कर गाने के लिए कहा के.के. के बचपन के दोस्त कबीर की फिल्म होने के कारण के.के.मान गए, इसके बाद अपने घर वालों को समझाने के बाद के.के. ने आस्ट्रेलिया के एक स्टूडियो में ही गाना रिकॉर्ड किया और भेज दिया, केके के द्वारा भेजा गया ये गाना सलमान और कबीर को एक बार में पसंद आ गया, और उन्होंने इसमें और लाइन जोड़ने के लिए कहा, इसके बाद इस गाने को भारत में भी रिकॉर्ड किया।

2008 के साल के.के. अपना एल्बम हमसफर ले कर आए थे जिसमें के.के. ने खुद एक्ट किया था कैमरे से दूर रहने वाले KK को इस तरह एक्ट करते देखना रोचक था।

यहा क्लकि करके आप The News 15 के YouTube Channel पर जा सकते हैं

ये थी कुछ कहानिया जो कि गायक के.के. से जुड़ी हुई थी अब इन कहानियों (Kk Singer Songs Stories) में नई कहानियां नही जुड़ने वाली हैं। ऐसा नही था कि के.के. गाने नही गाते थे वे कम गाने गाते थे लेकिन फैंस को इंतजार रहता था उनके गानों का लेकिन अब उनके फैंस का वो इंतजार हमेशा बना रहेगा।