The News15

किसान मजदूर संगठन ने बैंकों पर लगाया लोन वसूली के नाम पर गुंडागर्दी करने का आरोप

Spread the love

धरना प्रदर्शन कर वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा  

द न्यूज 15 ब्यूरो 

मेरठ। सोमवार को किसान मजदूर संगठन जिला कार्यकारिणी मेरठ द्वारा हमा मेरठ सूर्यकांत त्रिपाठी जी के कार्यालय पर धरना प्रदर्शन कर  वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा गया।  बैंकों द्वारा लोन वसूली के नाम पर देश के आम आदमी के साथ गैरकानूनी ढंग से जबरदस्ती गुंडागर्दी की जा रही है। कानूनी प्रक्रिया के नाम पर न्यायालय एमएफ डीआरटी सरकार को घूम रहा किया जा रहा है कानून के नाम पर पुलिस प्रशासन का सहारा लेकर आम आदमी की प्रॉपर्टी अन्य संपत्तियों पर जबरन कब्जा किया जा रहा है अपराधिक षडयंत्र रचकर प्रॉपर्टी ओं ए पोंनी दमोह में बैंकों द्वारा बेची जा रही है सरफेस एक्ट का दुरुपयोग कर एडीएमएफ के ऑर्डर को ढल बनाकर वाह आम आदमी के प्रॉपर्टी पर बैंक को द्वारा जागरण कब्जा किया जा रहा है बैंकों की इस जागरण दवा बनाने की कार्यशैली के चलते देश का किसान मजदूर छोटा व्यापारी में आम आदमी आए दिन देश के विभिन्न हिस्सों में आत्महत्या कर रहा है बैंक का पैसा किसी भी सूरत में व्यक्ति के जीवन से बड़ा नहीं हो सकता माननीय वित्त मंत्री भारत सरकार के नाम ज्ञापन सौंप कर मांग की की दबाव के कारण यदि कोई भी देश का नागरिक बैंक या किसी भी सरकारी संस्था के दवा में आत्महत्या करता है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ अपराध अनुसार धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाए वह बैंकों के इस दबाव से आम आदमी को राहत देने के लिए या मुक्त करने के लिए माननीय वित्त मंत्री जी ठोस नीति बनाएं वह संसद में इसके लिए आम आदमी के हित में प्रभावी कानून बनाया जाए उपस्थित लोग जिला अध्यक्ष देवराज सिंह पुंडीर जिला अध्यक्ष युवा अंशुल पचगांव महानगर अध्यक्ष विजय राघव महानगर अध्यक्ष युवा राहुल कुशवाहा अनिल तोमर सुंदर फौजी चंदन सिंह पटवाल विनोद तोमर रिछपाल सिंह विजेंद्र सिसोदिया आदि मौजूद थे।