The News15

Kisan Andolan : बैठक बेनतीजा, जारी रहेगी जेवर के किसानों की लड़ाई

Spread the love

 ग्रेटर नोएडा l अपनी मांगों को लेकर आज सुबह यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के कार्यालय पर महिला और बच्चों के साथ पहुंचे किसानों और प्राधिकरण अफसरों के बीच बैठक बेनतीजा रहीl किसान प्रतिनिधियों का दावा है कि जेवर के किसानों की लड़ाई जारी रहेगीl

रण्हेरा के किसान अमित ने चेतना मंच को बताया कि इस बैठक में किसानों की ओर से 50 प्रतिनिधि शामिल हुएl यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉक्टर अरुण वीर सिंह के साथ आधे घंटे से अधिक समय तक बोर्ड रूम में वार्ता हुई l डॉक्टर अरुण वीर सिंह ने किसानों की मांगों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का आश्वासन दिया लेकिन किसान नहीं मानेl किसानों का कहना है कि प्राधिकरण लिखित में आश्वासन दे तभी धरना समाप्त होगाl किसानों ने प्राधिकरण कार्यालय के बाहर डेरा डाल दिया हैl

बता दें कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ग्रेटर नोएडा आने का कार्यक्रम तय है l इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति की अगवानी करने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ग्रेटर नोएडा में आना हैl इसलिए प्राधिकरण के अफसरों पर इस आंदोलन को समाप्त करने का दबाव बन रहा है l भारतीय जनता पार्टी के नेता और क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि किसानों को मनाने में जुट गए हैं l खबर लिखे जाने तक यह प्रयास जारी थेl