दलसिंहसराय। बिगत 10 अप्रैल को बेगूसराय के ग्राम तारा बरियारपुर की एक महिला ने थाना को सूचित किया कि उनके पति राजीव कुमार जो सोना खरीद बिक्री का कारोवार करते है उन्हें 9 अप्रैल को फोन से अवधेश नामक व्यक्ति के द्वारा कहा गया कि उसके पास एक किलो सोना है दलसिंहसराय आकर पैसा देकर ले लीजिए। जिसके बाद राजीव कुमार अपनी पत्नी व बेटा को साथ लेकर सोना खरीदने दलसिंहसराय आयी तथा स्टेशन के सामने मिठाई दुकान पर अवधेश कुमार से मिले। कुछ देर बाद अवधेश कुमार पति राजीव कुमार को साथ लेकर चला गया तथा पत्नी अपने पुत्र के साथ इंतजार करने लगी। काफी देर बाद पत्नी ने पति राजीव के मोबाइल पर सम्पर्क किया तो राजीव द्वारा बताया गया कि उसे फिरौती हेतु अगवा कर लिया गया है तथा 20 लाख की मांग की जा रही है। पैसा नही दिया गया तो अवधेश के द्वारा हत्या कर दी जाएगी। फिर कुछ देर बाद अवधेश के द्वारा भी अपने मोबाइल नम्बर से रुपया का इंतजाम करने हेतु कहा गया। नही करने पर हत्या की धमकी दिया जाने लगा। सूचना के पश्चात दलसिंहसराय पुलिस के द्वारा तत्क्षण कार्रवाई करते हुए काफी मशक्कत से उक्त महिला के सहयोग से अपराधकर्मियों को विश्वास में लेकर फिरौती की रकम देने हेतु दलसिंहसराय रेलवे स्टेशन के पास बुलाकर छापामारी करते हुए अपहृत राजीव कुमार को सही सलामत बरामद कर लिया गया तथा घटना मे संलिप्त एक अपराधकर्मी को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा रहा है। उक्त जानकारी पत्रकारों को थाना पर देते हुहे अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी बिबेक कुमार शर्मा ने बताया कि अन्य अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की कार्रवाई की जा रही है। छापामारी में अपराधकर्मी का स्प्लेंडर मोटरसाइकिल तथा एक अपाची मोटरसाइकिल, दो मोबाइल बरामद किया गया। वही गिरफ्तार अभियक्त केशव कुमार, साकिन अहियापुर वार्ड एक, थाना मंसूरचक जिला बेगूसराय बताया गया। छापामारी दल में पुनि सह थानाध्यक्ष इरसाद आलम, पुअनि राजीव लाल पंडित, रणजीत कुमार सिंह, राजेश कुमार, सअनि राहुल कश्यप सहित अन्य पुलिसकर्मी थे।
Leave a Reply