The News15

महमदा के रोजगार सेवक का खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने फूंका पुतला

Spread the love

रोजगार सेवकों ने मनरेगा के दलाल-बिचौलियों को संरक्षण देकर करवाते लूट-खसोट : खेग्रामस

सुभाषचंद्र कुमार

समस्तीपुर। पूसा प्रखंड के अखिल भारतीय खेत एवं ग्रामीण मजदूर सभा (खेग्रामस) के कार्यकर्ताओं ने सैदपुर पुल के समीप महमदा के रोजगार सेवक का पुतला फूंककर विरोध जताया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने सभा आयोजित की। सभा की अध्यक्षता खेग्रामस प्रखंड अध्यक्ष मो. इश्ताक व संचालन खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने किया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि भाकपा-माले प्रखंड सचिव अमित कुमार उपस्थित थे।

सभा को संबोधित करते हुए खेग्रामस प्रखंड सचिव सुरेश कुमार ने कहा कि महमदा के रोजगार सेवक मनरेगा के दलाल-बिचौलियों को संरक्षण देकर लूट-खसोट करवाते हैं। जो भी लोग मनरेगा योजनाओं में लूट-खसोट, भ्रष्टाचार, फर्जी निकासी को उजागर करते हैं उन पर रोजगार सेवक असामाजिक तत्वों से हमला करवाकर फर्जी केस करवाते हैं। उन्होंने रोजगार सेवक पर कार्रवाई की मांग की है। अन्यथा आंदोलन करने की चेतावनी दी है। मौके पर केदार राय ,सद्दाम, जहांगीर, मुख्तार, गुलफाम, राजा कुमार, दिलीप कुमार, मोहम्मद वकील अन्य मौजूद थे।