खेग्रामस सदस्यों ने प्रतिरोध मार्च निकाल किया प्रदर्शन, तीसरे दिन भी अनशन रहा जारी

अनशनकारियों के समर्थन में आज बीडीओ का होगा पुतला दहन

समस्तीपुर पूसा भाकपा-माले प्रखंड कमिटी के झंडा-बैनर तले मानस मंदिर से प्रतिरोध मार्च निकालकर प्रखंड मुख्यालय पर खेग्रामस द्वारा चल रहे 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन आमरण अनशन के समर्थन में सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता माले प्रखंड सचिव अमित कुमार व संचालन भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार ने किया। अनशन के समर्थन में सभा की संबोधित भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार, खेग्रामस जिला सचिव जीवछ पासवान, खेग्रामस जिला अध्यक्ष उपेन्द्र राय भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य किशोर कुमार किशोर कुमार राय, रौशन कुमार, महेश कुमार, माले प्रखंड कमिटी सदस्य रविंद्र सिंह, उषा साहनी सुनीता देवी अमृता देवी, भागनारायण राय, केदार कुमार राजकुमार, मो. याकूब, भूपेन तिवारी, रंजीत राय, बटेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों माले कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया। वहीं अनशनकारियों के मांग के अनुसार मोरसंड को कुबौलीराम सहित अन्य पंचायत में पूर्व से प्राप्त वासगीत पर्चाधारियों को भूमि उपलब्ध कराने, प्रखंड के मोरसंड, कुबौलीराम, महमदपुर देवपार पंचायत सहित तमाम पंचायत में मनरेगा योजना में ट्रैक्टर, जेसीबी से चल रहे योजनाओं में लूट-खसोट रोक लगाते हुए उच्च स्तरीय जांच कराई जाए, जन वितरण प्रणाली में कम राशन देने वाले डीलरों पर करवाई हो, प्रधानमंत्री आवास, आंगनवाड़ी, पशु शेड अन्य तमाम योजनाओं में हो रहे भ्रष्टाचार को रोक लगाया जाए, दक्षिणी हरपुर पंचायत वार्ड- 9 एवं मोरसंड पंचायत बिरौली चौक पर अतिक्रमण मुक्त कराने, प्रखंड के सभी पंचायतों में नल-जल कार्य को सुदृढ़ करने तथा प्रखंड के विभिन्न ज्वलंत मुद्दे सहित 21 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन अनशन आज तीसरे दिन भी जारी में उपस्थिति माले कार्यकर्ताओं ने प्रखंड प्रशासन के ख़िलाफ़ नारे लगा रहे थे।

सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले जिला सचिव प्रो. उमेश कुमार ने कहा कि दलाल-बिचौलिया से मुक्त कराने, मनरेगा-राशन किरासन सहित अन्य सवालों को लेकर अनशन पर बैठे अनशनकारियों के साथ किसी तरह का घटना होता है तो उसका जिम्मेवार प्रखंड प्रशासन की होंगी आगे उन्होंने कहा कि अनशन के समर्थन में कल बीडीओ का पुतला दहन किया जाएगा जब तक मांगों पर सकारात्मक बात नहीं हुआ और करवाई नहीं हुआ तो माले कार्यकर्ता चक्का जाम करने का भी काम करेगा।
मौके पर राजेश कुमार, रंजीत कुमार पटेल, किरण देवी, अंतू लाल राय, मुकेश कुमार, विजय प्रसाद, मनीष कुमार, लीला देवी, रेखा देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, ममता देवी, संगीता देवी इनर देवी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *