The News15

दो औरतों की प्रेम कहानी का कॉकटेल है ‘खतरा: डेंजरर्स’, गे-लेस्बियन सब्जेक्ट पर ये फिल्में-वेब-सीरीज भी रही हैं चर्चित 

Spread the love

द न्यूज 15 

नई दिल्ली। राम गोपाल वर्मा की फिल्म ‘खतरा: डेंजरर्स’ सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म 8 अप्रैल को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। दरअसल, ये फिल्म लेस्बियन संबंधों पर आधारित है। सेंसर बोर्ड ने इसे A सर्टिफिकेट के साथ पास किया है। डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा के मुताबिक फिल्म के सेंसर से गुजरने की उम्मीद नहीं की थी क्योंकि यह दो महिलाओं के बीच एक प्रेम कहानी है, लेकिन धारा 377 के निरस्त होने पर समलैंगिक संबंधों को वैध कर दिया गया है। लेकिन ए सर्टिफिकेट से मैं खुश हूं।
क्या है फिल्म में? फिल्म की कहानी दो औरतों के बीच प्यार और उनके समलैंगिक रिश्तों पर आधारित हैं। जो इस पुरुष प्रधान समाज से असंतुष्ट होकर एक दूसरे की तरफ आकर्षित होती हैं। इस क्राइम थ्रिलर-ड्रामा फिल्म में काफी बोल्ड और इंटिमेट सीन शूट हुए हैं। फिल्म में साउथ फिल्मों की की एक्ट्रेस अप्सरा रानी और नैना गांगुली लीड किरदार में हैं।
समलैंगिक संबंधों पर बनी ये फिल्में-वेब सीरीज भी रही हैं चर्चित: राम गोपाल वर्मा की फिल्म से पहले भी समलैंगिक संबंधों की पड़ताल करती तमाम फिल्में और वेब सीरीज बन चुकी हैं। साल 1986 में आई दीपा मेहता की फिल्म ‘फायर’ इस इसी सब्जेक्ट पर आधारित थी। शबाना आजमी और नंदिता दास ने अपने कैरेक्टर से खूब सुर्खी बटोरी थी। उस वक्त एक वर्ग ने इस फिल्म की आलोचना भी की थी।
साल 2004 में आई फिल्म गर्लफ्रेंड में भी लेस्बियन सब्जेक्ट पर आधारित थी। इस फिल्म में ईशा कोपिकर और अमृता अरोड़ा लीड रोल में थे। इस फिल्म की रिलीज से पहले काफी हंगामा हुआ था। इसी तरह 2015 में आई हंसल मेहता की फिल्म ‘अलीगढ़’ भी खूब चर्चा का विषय बनी थी। इसमें भी समलैंगिक रिश्तों की परतों को खंगालने का प्रयास किया गया था। मनोज बाजपेयी ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खियां बटोरी थी।
OTT की ये सीरीज भी रही हैं चर्चित: हाल के दिनों में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी समलैंगिक संबंधों पर आधारित तमाम फिल्में और वेब सीरीज आई हैं और खूब पसंद किया गया। हॉटस्टार की वेब सीरीज ‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ में लेस्बियन संबंधों को दिखाया गया है। इस सीरीज में प्रिया बापट ने अपनी एक्टिंग से खूब सुर्खी बटोरी थी। इसी तरह अल्ट बालाजी की वेब सीरीज ‘द मैरिड विमेन’ भी लेस्बियन सब्जेक्ट पर केंद्रित है। हॉट शॉट्स की वेब सीरीज ‘द नाइट इन मुंबई’ में भी लेस्बियन संबंधों को दिखाया गया है।