खगड़िया: जूट के बोरों संग कामख्या एक्सप्रेस में सफर कर रहे थे तीन लोग, आरपीएफ ने ली तलाशी तो ‘हिल’ गए यात्री!

0
29
Spread the love

 खगड़िया। बिहार के खगड़िया में आरपीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। कामाख्या एक्सप्रेस ट्रेन से 220 कछुए बरामद किए हैं। ट्रेन असम के कामाख्या से बिहार के डॉ आंबेडकर नगर जा रही थी। रेलवे पुलिस ने इस मामले में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया है। ये तस्कर उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के रहने वाले हैं। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वे कछुओं को पश्चिम बंगाल के रायगंज ले जा रहे थे।
दरअसल, आरपीएफ को सूचना मिली थी कि कामाख्या एक्सप्रेस के S4 कोच में कुछ संदिग्ध लोग कछुओं की तस्करी कर रहे हैं। यह सूचना सोनपुर स्थित सुरक्षा नियंत्रण कक्ष से मिली थी। सूचना मिलते ही आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राम के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। टीम ने खगड़िया स्टेशन पर ट्रेन के S4 कोच की घेराबंदी कर ली। तलाशी लेने पर सीट के नीचे नौ जूट के बोरे और सात पिट्ठू बैग मिले। इनमें 220 कछुए भरे हुए थे। मौके से तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया। पकड़े गए तस्करों में सोनू कुमार (22), साहिल कुमार (20 वर्ष) और शिवा कुमार (18 वर्ष) शामिल हैं।
पूछताछ में तीनों ने बताया कि वे कछुओं को उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर से खरीद कर लाए थे। वे इन्हें पश्चिम बंगाल के रायगंज ले जा रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने कछुए 100 रुपये प्रति किलो के हिसाब से खरीदे थे। पकड़े गए कछुओं में 10 किलो का एक, 8 किलो का एक, 4 किलो के पांच, 3 किलो के तीन और 2 किलो का एक कछुआ शामिल है। इसके अलावा एक किलो वजन के 200 कछुए भी बरामद हुए हैं। सभी कछुओं का कुल वजन लगभग 258 किलो है। आरपीएफ इंस्पेक्टर ने बताया कि कछुओं को ट्रेन से उतारकर वन विभाग खगड़िया को सौंप दिया गया है। पकड़े गए तस्करों को भी वन विभाग के हवाले कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here