हरियाणा और यूपी के मुद्दे पर पटखनी खा सकते हैं केजरीवाल!

चरण सिंह 
तो क्या इन विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की दिल्ली की सत्ता से विदाई होने जा रही है ? क्या बीजेपी ने केजरीवाल का खेल बिगाड़ दिया है ? समीकरण तो इसी तरह के बन रहे हैं। एक तो बीजेपी ने पूरी तरह से अरविंद केजरीवाल एंड टीम को घेर लिया है दूसरी कांग्रेस भी आम आदमी पार्टी को नुकसान पहुंचाती दिखाई दे रही है। अब केजरीवाल ने हरियाणा सरकार पर दिल्ली के लिए आने वाले पानी में जहर मिलाने का आरोप लगाकर एक और आफत मोल ली है। वैसे भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो ऐसे मुद्दों की तलाश में रहते हैं।
मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव का प्रचार करते हुए कहा कि कौन कहता है कि दिल्ली आने वाले पानी में जहर मिला है। मैं भी तो यही पानी पी रहा हूं। दिल्ली में बैठे न्यायाधीश भी तो यही पानी पी रहे हैं। क्या हरियाणा अपने बेटों को जहर देगा ? केजरीवाल को पानी में जहर मिलाने का बयान भारी पड़ने वाला है। अरविन्द केजरीवाल हरियाणा और उत्तर प्रदेश पर जहर युक्त पानी भेजने की बात कर रहे हैं। केजरीवाल यह भूल जा रहे हैं कि वह खुद हरियाणा के हैं। उनके डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया और सांसद संजय सिंह उत्तर प्रदेश के हैं। पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री केजरीवाल के इस बयान को उत्तर प्रदेश और हरियाणा की जनता से जोड़ देंगे।हरियाणा में तो केजरीवाल के खिलाफ आंदोलन भी हो चुका है। खुद दिल्ली में हरियाणा और उत्तर प्रदेश के लोगों की संख्या बहुतायत में है। यही वजह है कि पीएम मोदी ने छठ मैया का नाम लेकर यमुना के गंदे पानी का मुद्दा छेड़ दिया। उनका कहना है कि आपदा पूर्वांचलियों को गंदे में छठ मैया की पूजा करे के विवश करती है। 5 फरवरी को दिल्ली से आपदा जा रही है और बीजेपी आ रही है। उधर योगी आदित्यनाथ अलग से बोल रहे हैं। योगी आदित्यनाथ ने भी यमुना की गंदगी का मुद्दा उठाते हुए कहा कि वह अपने 54 मंत्रियों के साथ कुंभ में स्नान कर चुके हैं। केजरीवाल भी अपने मंत्रिमंडल के साथ यमुना में स्नान करके दिखाए। मतलब उन्होंने यमुना की गंदगी का मुद्दा जोर शोर से उठा दिया। भ्रष्टाचार के मुद्दे पर घिरते जा रहे केजरीवाल ने हरियाणा सरकार के पानी में जहर मिलकर दिल्ली को पिलाने की बात कर एक और आफत मोल ले ली है। अब चुनाव के अंतिम दौर में पीएम मोदी इस मुद्दे को गर्मा देंगे और केजीरवाल के लिए मुसीबतें खड़ी कर देंगे।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *