Kawasaki klx450r Bike भारत में हुई लॉन्च | Kawasaki Price & Full Feature | TN15

(कावासाकी इंडिया) ने देश में नई 2022 KLX450R डर्ट बाइक लॉन्च कर दी है। नई ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल की Ex-Showroom Price 8.99 लाख रुपये रखी गई है। इस कीमत पर यह बाइक अपने पिछले मॉडल की तुलना में 50,000 रुपये महंगी हो गई है। नई बाइक की डिलीवरी साल 2022 के पहले महीने में शुरू होने वाली है। नई KLX450R अपने पिछले मॉडल की तरह ही CBU (पूरी तरह से निर्मित इकाई) के रूप में भारत में आती है।

Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *