The News15

कौशांबी पार्क पप्पू चौपाल ने महात्मा गांधी जयंती पर किया पार्क के सफाई कर्मचारियों को सम्मानित

Spread the love

 राकेश जाखेटिया

नई दिल्ली । पप्पू चौपाल पर सभी पार्क प्रेमियों द्वारा महात्मा गांधी जयंती पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । सर्वप्रथम एक अभियान चलाकर पार्क को साफ किया गया । महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों के साथ उपस्थित जनमानस द्वारा पदयात्रा निकाली गई। कार्यक्रम स्थल पर महात्मा गांधी जी के चित्र पर पुष्प माला पहनाकर कर अधिकांश पार्क प्रेमियों ने पुष्प अर्पित किए । महात्मा गांधी जी के प्रिय भजनों वैष्णव जन तो तेने कहिए प्रीत पराई , रघुपति राघव राजा राम पतित पावन सीताराम , साबरमती के संत तूने कर दिया कमाल का सभी ने आनंद लिया । चौपाल के संस्थापक सदस्य राकेश जाखेटिया ने महात्मा गांधी जी के जीवन पर अपने विचार रखें । बताया की आज 2 अक्टूबर अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है । गांधी जी को सफाई ,सादगी, शांति , अहिंसा और सत्याग्रह अत्याधिक पसंद थी। उनकी जीवन शैली में खादी एवं चरखा का बहुत महत्व था । तीन आंदोलन आपके प्रमुख रहे असहयोग आंदोलन, दांडी मार्च, भारत छोड़ो आंदोलन । गांधी जी का सोचना था कि देश जब तक उन्नति नहीं कर सकता जब तक अंतिम पंक्ति में बैठा हुआ व्यक्ति खुश ना हो।

कार्यक्रम के दौरान पूर्व प्रधानमंत्री स्व . लाल बहादुर शास्त्री जी के बलिदान को भी याद किया गया । आपका जीवन भी बहुत ही सादगी भरा तथा ईमानदार रहा । आपने देश को जय जवान – जय किसान का नारा दिया । सभी ने भावभीनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की ।

विदेश से कुछ समय के लिए आया गुप्ता परिवार ने भी महात्मा गांधी जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की

महात्मा गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलते हुए पार्क के सभी सफाई कर्मचारियों का पुष्पमाला पहनाकर अभिनंदन एवं स्वागत किया गया ।


कार्यक्रम के अंत में पप्पू चौपाल के सक्रिय सदस्यो का पूर्व पार्षद मनोज गोयल जी द्वारा आभार व्यक्त किया गया । जिन्होंने प्रारंभ से आज तक सभी गतिविधियों में अग्रणीय भूमिका निभाई । जिसमें प्रमुख रहें ….कमल गुप्ता , पवन गुप्ता , श्याम वैश्य , गौरव वर्मा , मनीष जैन , वरुण शर्मा , रविंद्र नागर , चौधरी नवल किशोर , अशोक परवाल , अशोक मंनुवाल , मुदित कुमार आदि