राकेश जाखेटिया
सनातन धर्म में विश्वास करने वालों का मंदिर जाने में रुझान बढ़ता दिखाई दिया ।कौशांबी के स्थानीय निवासियों ने जन्माष्टमी के पावन पर्व पर पूजा अर्चना के लिए अपने पूरे परिवार के साथ मंदिरों की तरफ जाते हुए दिखाई दिए !
जय कन्हैया लाल की- हाथी घोड़े पालकी , राधे राधे , जय श्री कृष्णा की आवाज तथा घंटे की आवाज चारों तरफ से सुनाई देने लगी । चमत्कार कहें या आस्था … दिनोंदिन सनातनी परिवारों का मंदिर जाने का रुझान बढ़ता दिखाई दे रहा है । कीर्तन तथा पूजा का क्रम पूरे दिन चलता रहा । सभी देवी देवताओं का ताजे फूलों से श्रृंगार किया गया । सभी भक्तगण अपनी भक्ति में लीन दिखाई दिए । स्वच्छता का पूरा ध्यान रखा गया।
मंदिर की प्रमुख व्यवस्था संभालने वाले आशीष गोर , दीपक गुप्ता, देवेंद्र भार्गव एवं रवि गुप्ता जी ने स्वच्छता एवं प्रसाद के साथ-साथ मंदिर में किसी भी प्रकार की भक्तों को असुविधा न हो पूरा ध्यान रखा । आपने चर्चित पप्पू चौपाल के सक्रिय पार्क प्रेमियों पप्पू चेयरमैन श्री सुशील जैन , पवन गुप्ता , कमल गुप्ता, सी ए संजय महेश्वरी , मीडिया क्षेत्र से राकेश जाखेटिया , अशोक परवाल ,श्याम वैश्य , गौरव वर्मा , वरुण शर्मा , मनीष जैन, आदि अनेकों भक्तों का भी आभार व्यक्त किया ।