कटिहार रेलवे स्टेशन का होगा कायाकल्प

0
55
Spread the love

 अमृत भारत योजना के तहत वर्ल्ड क्लास बनेगा जंक्शन

 कटिहार। बिहार में स्थित कटिहार रेलवे स्टेशन, जो बंगाल और बिहार को जोड़ता है, एक बड़े बदलाव के लिए तैयार है। 2026 तक इसे एक आधुनिक ‘मल्टी-मॉडल’ स्टेशन में बदलने का प्लान है, जो शहर का मुख्य केंद्र बनेगा। लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से इसे विश्वस्तरीय स्टेशन जैसा बनाया जाएगा। काम 2025 में शुरू होगा और 2026 तक पूरा होगा। रेलवे बोर्ड ने ‘अमृत भारत स्टेशन स्कीम’ के तहत इस प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है। कटिहार रेल मंडल के डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि रेलवे बोर्ड ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
डीआरएम सुरेंद्र कुमार ने बताया कि कटिहार रेलवे स्टेशन को स्थानीय तर्ज पर एक नया और बेहतरीन रूप दिया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन और उसके आसपास कई बड़े बदलाव होंगे। स्टेशन के दोनों तरफ पार्किंग, आने-जाने के लिए नए रास्ते, अधिक वेटिंग रूम, नए प्लेटफॉर्म, पुराने स्टेशन का आधुनिकीकरण, लिफ्ट, ऑटोमेटिक सीढ़ियाँ और ज़रूरत पड़ने पर फुट ओवर ब्रिज भी बनाए जाएंगे।
डीआरएम ने बताया कि इस योजना के तहत कई विशेष सुविधाओं से कटिहार स्टेशन को लैस किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्कलोड मिलते ही जल्द ही इस पर काम शुरू हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट से कटिहार स्टेशन का कायाकल्प हो जाएगा और यह यात्रियों के लिए एक आरामदायक और सुविधाजनक अनुभव प्रदान करेगा। साथ ही, यह शहर के विकास में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। निर्माण हो जाने के बाद बिहार सहित बंगाल के यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी। कटिहार बंगाल से भी जुड़ा हुआ है। वहां के यात्री भी इसी स्टेशन से ट्रेन पकड़ते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here