The News15

Karnataka: Hijab protest का विरोध करने वाले Bajrang Dal Worker का murder, इलाके में तनाव| The News15

Karnataka: कर्नाटक के शिवमोगा जिले (Shivamogga District) में बजरंग दल (Bajrang Dal) के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर पर हत्या (Murder) कर दी गई. मारे गए युवक की पहचान 26 साल के हर्षा के तौर पर हुई है. वारदात के बाद के बाद शिवमोगा में तनाव बढ़ गया है। शहर के सीगेहट्टी इलाके में उपद्रवियों ने कई वाहनों में आग लगा दी. बढ़ते हंगामे के मद्देनजर शहर में धारा 144 लागू कर दी गई है. शिवमोगा में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. 

Exit mobile version