The News15

करनाल क्लब युवा विंग ने सर्दी से ठिठुरते अढ़ाई सौ परिवारों को कंबल उड़ाए

Spread the love

युवाओं का सेवा का प्रकल्प सराहना के काबिल : प्रमोद गुप्ता

करनाल, (विसु)। करनाल क्लब युथ विंग द्वारा करनाल क्लब में सर्र्दी से ठिठुरते परिवारों को कम्बल बितरित किए। इस अवसर पर लगभग अढ़ाई सौ जरूरत मंद परिवारों को कंबल बितरित किए। कार्यक्रम का उद्घाटन लायंस क्लब के संयुक्त सचिव प्रमोद गुप्ता नें किया। इस अवसर पर प्रमोद गुप्ता नें कहा कि जरूरतमंद परिवरों को सर्दी में कंबल वितरित कर नैक काम किया हैं। उन्होंने कहा कि नर सेवा ही नारायण सेवाळैं। इस अवसर पर समाजसेवी वनीत भाटिया ने कहा कि युवाओं ने जिस तरह का प्रकज्ल्प लिया है। वह सरहाना के काविबल ळैं। युवा पर्यावरण के साथ स्वास्थ्य अैर सेवा जैसे विषयों पर काम करेंगे। करनाल क्लब की महिला विंग की पदाधिकारी अजू धवन ने कहा कि युवाओं ने जो कदम उठाया ळै उसका सभी सहयोग करने को तैयार ळैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को रचनात्मक गतिविधियों की तरफ अग्रसर होना चाहिए। यूथ विुग के कोर्डीनेटर सुमित गुप्ता और साहिबा चौधरी ने कहा कि करनाल क्लब के सदस्यों के बच्चोंं ने मिल कर यूथ विंग का गठन किया है। पहले युवा करनाल से बाहर जाकर सेवा करते थे। अपनी जड़ों के साथ जुडने के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। यूथ क्लब के माध्यम से करनाल केक युवा मिल कर आपस में मिल कर काम करेंगे। उन्होंने जो संबंध करनाल क्लब के सदस्यों के बीच थे। वह संबंध अब अगली पीढ़ी तक जाएंगे। वह संयुक्त युुवा मिलन के कार्यक्रमों के साथ सेवा सहायता और समर्पण के कार्यक्रम करेंगे। जिसमें पर्यावरण सेहत और स्व्च्छता के लिए जागरण कार्यक्रमों के साथ सेवा के प्रकल्प चलाएंगे। इस अवसर पर एस्टेट अफसर चंदर मैहता संदीप लाठर, सपना जैन, अशोक जैन एडवोकेट, जीवांषु गुप्ता, रोहिल, उत्कर्ष, डा. सार्थक भाटिया, चिराग, अुशुल, राहुल, रोमिल ने भी जानकारियां दीं।