The News15

3 साल से अधूरा पड़ा करैला हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर

Spread the love

 ग्रामीणों ने की कार्रवाई की मांग

मुजफ्फरपुर/बंदरा। बड़गांव पंचायत के करैला में निर्माणाधीन हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का कार्य पिछले 3 सालों से अधूरा पड़ा है, लेकिन अब तक इसे पूरा करने की कोई ठोस पहल नहीं की गई है। ग्रामीणों ने निर्माण में अनियमितता और लापरवाही का आरोप लगाते हुए अधिकारियों से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है।

पीएचसी प्रभारी ने सिविल सर्जन को लिखा पत्र:

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंदरा ने इस मुद्दे को गंभीर मानते हुए सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव, जिला स्वास्थ्य समिति, मुजफ्फरपुर को पत्र भेजा है। पत्र में कहा गया है कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं हो रहा है और अभियंता भी निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं दे रहे।

ग्रामीणों में आक्रोश, 100 लोगों ने दिया आवेदन:

ग्रामीणों ने इस मामले को लेकर मोहम्मद रफीक के नेतृत्व में करीब 100 लोगों के हस्ताक्षर वाला एक आवेदन विभागीय अधिकारियों को सौंपा है। आवेदन में निर्माण कार्य में देरी, घटिया सामग्री के इस्तेमाल और लापरवाही की बात कही गई है।

क्या होगी आगे की कार्रवाई?

पीएचसी प्रभारी ने अधिकारियों को पत्र भेजकर निर्माण कार्य की जांच और आवश्यक कदम उठाने की सिफारिश की है। पत्र की प्रतिलिपि संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों और शिकायतकर्ताओं को भी भेजी गई है।