मुजफ्फरपुर। राज्य के पूर्व मंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता अजीत कुमार ने सोमवार को ग्रामीण कार्य विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. वी. राजेंद्र से मुलाकात की और कांटी क्षेत्र की तीन दर्जन से अधिक जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार को लेकर ज्ञापन सौंपा।
अपर मुख्य सचिव ने ज्ञापन में उल्लिखित सड़कों को प्राथमिकता पर लेते हुए शीघ्र राशि आवंटित कर मरम्मत कार्य शुरू करने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्रामीण कार्य विभाग के मुख्य अभियंता को निर्देश दिया कि सभी सड़कों की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाए।
पूर्व मंत्री अजीत कुमार ने कहा कि कांटी क्षेत्र के लोगों को खराब सड़कों की समस्या से जल्द राहत दिलाने के लिए यह कदम उठाया गया है। उन्होंने सरकार से इस कार्य को जल्द पूरा करने की अपील की।