बिहार में ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ यात्रा के अंतिम दिन कन्हैया कुमार हिरासत में

0
1

 सीएम आवास घेराव से पहले पुलिस की कार्रवाई

पटना। बिहार में बेरोजगारी और युवाओं के पलायन के खिलाफ निकाली जा रही ‘पलायन रोको-नौकरी दो’ पदयात्रा के अंतिम दिन एनएसयूआई के राष्ट्रीय प्रभारी कन्हैया कुमार को पटना पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कन्हैया के साथ युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानू चिब और प्रदेश अध्यक्ष शिव प्रकाश गरीब दास सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को भी हिरासत में लिया गया।

यात्रा के समापन पर कन्हैया कुमार मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने की योजना बना रहे थे, लेकिन इससे पहले ही उन्हें राजपुर पुल के पास पुलिस ने रोक दिया और हिरासत में ले लिया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हुई। कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और सरकार के खिलाफ विरोध दर्ज कराया।

डीएसपी (कानून व्यवस्था) कृष्ण मुरारी ने बताया कि भीड़ को पहले शांतिपूर्ण प्रदर्शन की अनुमति दी गई थी, लेकिन जब भीड़ उग्र हो गई तो वाटर कैनन का इस्तेमाल करना पड़ा। उन्होंने बताया कि 15 से 20 लोगों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें कन्हैया कुमार भी शामिल हैं।

इस पदयात्रा में लगातार कांग्रेस के बड़े नेता शामिल होते रहे हैं। कुछ दिन पहले बेगूसराय में राहुल गांधी ने यात्रा में भाग लिया था, जबकि पटना में आज के कार्यक्रम में सचिन पायलट भी शामिल हुए। यात्रा के माध्यम से कांग्रेस ने बिहार में बेरोजगारी और पलायन को लेकर सरकार को कठघरे में खड़ा किया है।

कन्हैया कुमार ने इस यात्रा के माध्यम से दावा किया था कि बिहार की सरकार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है और रोजगार को लेकर कोई ठोस नीति नहीं बना पा रही। उन्होंने ऐलान किया था कि यह आंदोलन तब तक जारी रहेगा जब तक युवाओं को रोजगार और सम्मान नहीं मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here