जिस मां ने जन्म दिया कलयुगी बेटे ने उसी सगी मां को आग में झोंक दिया। जानकारी के अनुसार यह दर्दनाक मामला बिहार के वैशाली का है। मां को आग के हवाले करने के चक्कर में बेटा भी बुरी तरह से आग में झुलस गया है। इस दिल दहला देने वाली घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मां-बेटे को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने महिला रंजू देवी को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि हाजीपुर के सदर थाना क्षेत्र के आशीष चौक के पास छठ के मौके पर व्रत रखने वाली मां को बेटे ने ही जिंदा जलाकर मार डाला। मां को जिंदा जलाने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है।